
वडताल मंदिर कमेटी के अध्यक्ष को कोरना का संक्रमण
आणंद. खेड़ा जिले के वड़ताल स्थित लक्ष्मीनारायण टेंपल कमेटी के अध्यक्ष देव प्रकाश स्वामी को कोरोना का संक्रमण लगने से उन्हें सूरत स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने पिछले दस दिनों में संप्रदाय के कई मंदिरों में मुलाकात की थी।
देवप्रकाश स्वामी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उनका सूरत में कोरोना का टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें सूरत के ही कोविड सेंटर में भर्ती करवाया गया। अध्यक्ष के संपर्क मेेें आने वाले दस संतों का भी कोरोना का टेस्ट किया गया है। स्वामीनारायण संप्रदाय के तीर्थधाम वड़ताल बोर्ड के चेयरमैन के संक्रमित होने से उनके अनुयाइयों में चिन्ता की लहर है। सूत्रों के अनुसार देव प्रकाश पिछले दस दिनों से वड़ताल संप्रदाय के विविध मंदिरों के दौरे पर थे। उन्होंने सौराष्ट्र और सूरत के मंदिरों की भी मुलाकात की थी। गत शनिवार को उनकी तबीयत खराब होने पर सूरत में ही टैस्ट करवाया गया जहां वे संक्रमित पाए गए। कहा जा रहा कि स्वामी के संपर्क में आने वाले कई संत स्वैच्छिक रूप से क्वारेंटाइन भी हो गए हैं।
Published on:
14 Jul 2020 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
