23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vardayini Maa : तीन घंटे में चढ़ा चार लाख किलो घी

वरदायिनी मां पल्ली के मेले में १० लाख भक्त पहुंचे, प्रांतीज में भी निकली ब्रह्माणी माताजी की पल्ली, Ahmedabad News, Gujrat News, Vardayini Maa Palli in Rupal

2 min read
Google source verification
Brahmani mother's palli in prantij

Brahmani mother's palli in prantij

अहमदाबाद. गांधीनगर जिले के रूपाल गांव में स्थित वरदायिनी मां पल्ली (Vardayini Maa Palli) के दरबार में आयोजित नौवीं के मेले में भक्तों ने करीब ४ लाख किलो घी का अभिषेक करके मन्नत पूरी की। नवमी का मेला मंगलवार देर रात तक चला, इसके बाद निकाली गई माता की पल्ली पर घी का चढ़ावा चढ़ाया।

रूपाल की पल्ली के रूप में विराजमान वरदायिनी मां के दरबार में नवरात्र के दौरान नवमी पर परम्परागत मेला मंगलवार को लगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। गांव में परम्परागत रूप से पल्ली की यात्रा अर्थात् पंचबलि यात्रा निकली। लकड़ी से बनाए रथ पर विराजित वरदायिनी मां पल्ली पर श्रद्धालुओं ने हजारों किलो घी का अभिषेक किया। लकड़ी के बनाए रथ पर विराजमान वरदायिनी माता पल्ली पर श्रद्धालुओं ने घी का अभिषेक किया।


श्री वरदायिनी माता देवस्थान संस्था के प्रबंधक अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार देर रात को मेला लगा और बुधवार तड़के माता की पल्ली की यात्रा निकाली गई, जो तीन घंटे व ५ मिनट में पूरी हुई। करीब पौने दो किलोमीटर मार्ग से गुजरी पल्ली पर चार लाख किलो घी चढ़ाया गया। पल्ली के दौरान एवं मेले में १० लाख से अधिक श्रद्धालु उमड़े। पल्ली के दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को संस्था की ओर से खिचड़ी, कढ़ी का प्रसाद वितरित किया गया।


मेले के चलते सुबह से भक्तों का उमडऩा शुरू हो गया, जो देर रात तक जारी रहा। गांव में रहने वाले सभी समाज के लोगों ने पल्ली तैयार की और देर रात को पूजा-अर्चना के बाद कुंडा में अग्नि प्रज्वलित की। इसके बाद बुधवार तड़के ४.३५ बजे पल्ली यात्रा शुरू हुई, जो गांव में स्थित २७ चौकों से गुजरी। प्रत्येक चौक में शुद्ध घी से भरे बर्तन रखे थे और यात्रा के दौरान घी पल्ली पर चढ़ाया गया। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए १४ स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई। सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए।
उधर, साबरकांठा जिले के प्रांतीज में भी ब्रह्माणी माताजी के मंदिर से पल्ली निकाली गई।