
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन : प्रधानमंत्री मोदी 17 से गुजरात दौरे पर
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार से गुजरात के तीन दिनों के दौरे पर गुजरात आ रहे हैं। वे दोपहर बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। पहले दिन वे गुरुवार को वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन 2019 के तहत गांधीनगर के महात्मा मंदिर सह एक्जीबिशन सेंटर पर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। इसके तहत उद्योग व व्यापार की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां अपने-अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी।
इसके बाद वे शाम चार बजे नए वी. एस. अस्पताल सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीटच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। यह पूरी तरह अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी सार्वजनिक अस्पताल है जिसे अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से निर्मित किया गया है। इस अस्पताल में एयर एंबुलेंस की भी सुविधा है। यह पूरी तरह पेपरलेस अस्पताल होगा।
इसके बाद वे शाम साढ़े पांच बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल-2019 का उद्घाटन करेंगे। यह भारत में अपनी तरह का पहला शॉपिंग फेस्टिवल है। प्रधानमंत्री यहां पर सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वे गांधीनगर के लिए रवाना होंगे। मोदी महात्मा मंदिर में कई विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम राजभवन में होगा।
अगले दिन 18 जनवरी को महात्मा मंदिर पहुचेंगे। वे यहां पर विशिष्ट अतिथियों से विचार-विमर्श करेंगे। वे सुबह 10 बजे वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन-2019 का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र दोपहर एक बजे तक चलेगा।
इसके बाद वे कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय फंड के सीईओ के साथ वन टू वन बैठक करेंगे। शाम साढ़े छह बजे के बाद दांडी कुटीर में लेजर लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद विशिष्ट अथितियों के साथ रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को भी वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
सूरत के हजीरा, सिलवासा भी जाएंगे
मोदी 19 जनवरी को अहमदाबाद से सूरत हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। सूरत से वे हजीरा जाएंगे जहां पर वे हजीरा गन फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे दादरा नगर हवेली के मुख्यालय सिलवासा जाएंगे जहां पर वे विभिन्न विकास प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद वे मुंबई पहुंचेंगे जहां पर वे भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय के नए भवन का उदघाटन करेंगे।
Published on:
16 Jan 2019 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
