
Vibrant Gujarat Summit 2024: गांधीनगर में 10-12 जनवरी तक होगा वाइब्रेंट समिट, बढ़ी होटलों की डिमांड किराया 2 लाख तक पहुंचा
Vibrant Gujarat Summit 2024: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 10 से 12 जनवरी तक वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश के बिजनेसमैन, डेलीगेट्स और पॉलिसी मेकर्स भाग लेंगे। समिट में विभिन्न देश गुजरात के साथ एमओयू करके इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म, एनर्जी जैसे विभिन्न सेक्टर में निवेश करेंगे।
इस ग्रैंड समिट को देखते हुए गुजरात सरकार ने विभिन्न प्रकार के डेलीगेट्स के लिए अहमदाबाद और गांधीनगर के 7 फाइव स्टार होटलों में कुल 594 कमरे बुक किए हैं। लीला गांधीनगर के सभी 318 कमरे सरकार ने बुक किए हैं। सरकारी के अलावा कई लोगों ने विभिन्न होटलों में प्राइवेट बुकिंग कराई है।
समिट के दौरान अहमदाबाद-गांधीनगर के कई होटलों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। अहमदाबाद के ताज होटल का किराया 1.90 लाख व गांधीनगर के ताज होटल का किराया 90 हजार रु. तक पहुंच गया है।
होटल इंडस्ट्री में बड़ा उछाल
इसके पहले अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान होटलों का किराया डेढ़ से दो लाख रुपये तक पहुंच गया था। क्रिसमस और नए साल के खत्म होने के बाद कुछ ऐसी स्थिति फिर से बन गई है। अहमदाबाद-गांधीनगर में फुल हो गए हैं सभी हाेटल। वाइब्रेंट समिट के चलते तीन दिनों तक कोई बुकिंग नहीं है। उचित दर रूम नहीं मिलने के बाद लोग वडोदरा औ सूरत का रुख कर रहे हैं।
लोगों को अधिकतर इस अवधि में होटल फुल होने का जवाब मिल रहा है, जहां पर रूम उपलब्ध हैं वहां पर इनका अधिकतम किराया 1.50 रुपये तक चला गया है। समिट के अलावा आगे मकर संक्राति के पर्व के चलते भी होटल की डिमांड सामने आ रहे हैं। उत्तरायण के पर्व को देखने के लिए भी काफी टूरिस्ट अहमदाबाद का रुख करते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
वाइब्रेंट गुजरात समिट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को गुजरात के दौरे पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करने से पहले 9 जनवरी को ग्लोबल ट्रेड शो में शिरकत करेंगे। इसके बाद अगले दिन बाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर से आने वाले उद्योगपतियों, निवेशकों को संबोधित करेंगे।
एक लाख से ज्यादा लोग गेस्ट
अहमदाबाद और गांधीनगर में थ्री स्टार फाइव स्टार होटल का किराया 20 हजार से 1.50 लाख तक पहुंच गया है, जबकि फाइव स्टार होटल सुइट का किराया दो लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना के कारण चार साल बाद समिट का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 2019 में वाइब्रेंट समिट हुई थी। इसके चलते इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एक अनुमान के अनुसार देश-विदेश से 70 हजार प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है। तीन दिन में एक लाख से ज्यादा लोग होंगे गुजरात के मेहमान बनेंगे।
ऑटो सेक्टर पर रहेंगी निगाहें
इस वाइब्रेंट समिट में सभी की नजरें गुजरात के ऑटो सेक्टर पर लगी हैं। समिट में टेस्ला के भी गुजरात आगमन का ऐलान हो सकता है। गुजरात सरकार की तरफ से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, मस्क के समिट में आने का अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसके साथ ही मारूति और देश की अन्य ईवी व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की तरफ से बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा सेमीकंडक्टर की कंपनियां भी बड़े ऐलान कर सकती हैं।
इन देशों से पहुंचेंगे दिग्गज कारोबारी
गुजरात सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के कारोबारियों के अलावा ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चेक गणराज्य, मिस्र, एस्टोनिया, फिनलैंड, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, केन्या, नीदरलैंड, मलेशिया, माल्टा, मोरक्को, नेपाल, नॉर्वे, पोलैंड, वियतनाम, कोरिया गणराज्य, रवांडा, सिंगापुर, थाईलैंड, उरुग्वे, घाना, तंजानिया और मोजाम्बिक से दिग्गज कारोबारी समिट में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं।
पर्यटन को मिलेगा फायदा
होटल ने मेहमानों के लिए वेलकम के साथ-साथ मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की है। कमरा किराए पर लेने वाले अतिथि को अहमदाबाद और गुजरात के आसपास के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। गुजरात सरकार की तरफ से वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के रजिस्टर्ड डेलीगेट के लिए होटलों की सूची उपलब्ध कराई थीं। इनमें सिंधु भवन रोड स्थित कोर्टयार्ड मैरियट, क्राउन प्लाजा, फेयरफील्ड मैरियट, फॉर्च्यून लैंडमार्क, हयात अहमदाबाद, नॉवेटेल, प्राइड प्लाजा और रेडिसन ब्लू जैसे सात सितारा होटल शामिल हैं।
Published on:
03 Jan 2024 06:52 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
