23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

VIDEO: गुजरात के 26 केन्द्रों पर 4 जून को होगी मतगणना : पी. भारती

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक जून को पूरा हो जाएगा। बाद में 4 जून को मतगणना होगा। गुजरात के 26 केन्द्रों पर 4 जून को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने मतगणना प्रक्रिया में 56 काउंटिंग पर्यवेक्षक, 30 चुनाव अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

Google source verification

राज्य के 26 मतदान केन्द्रों पर 4 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस मतदान प्रक्रिया में 56 काउंटिंग ऑब्जवर्स, 30 चुनाव अधिकारी और 180 सहायक चुनाव अधिकारी तैनात रहेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी पी. भारती ने स्टेट नोडल ऑफिसर एवं सभी जिला चुनाव अधिकारियों के साथ विडियोकांफ्रेंसिंक बैठक की समीक्षा के बाद यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बैठक में मतगणना के लिए व्यवस्था की समीक्षा की गई। इससे पूर्व चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर समीक्षा बैठक की थी। राज्य के सभी मतगणना केन्द्रों पर आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। आणंद लोकसभा क्षेत्र में दो मतगणना केन्द्र हैं, जबकि अन्य सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक मतगणना केन्द्र है जहां एक साथ मतगणना प्रारंभ होगी।

उन्होंंने कहा कि काउंटिंग प्रक्रिया को लेकर 56 काउंटिंग ऑब्जवर्स, 30 चुनाव अधिकारी तथा 180 सहायक चुनाव अधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके अलावा करीब 614 सहायक चुनाव अधिकारियों को पोस्टल बैलेट और इलेक्ट्रोनिकलीट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो जून तक मतगणना के लिए सभी ऑब्जवर्स ड्यूटी पर उपस्थित हो जाएंगे।

पी. भारती ने कहा कि मतगणना का पहला रेण्डमाइजेशन एक सप्ताह पहले, दूसरा रेण्डमाइजेशन मतगणना के 24 घंटे पहले और तीसरा रेण्डमाइजेशन मतगणना के दिन सुबह पांच बजे ऑब्जवर्स की मौजूदगी में किया जाएगा। मतगणना के प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जवर्स, एक काउन्टिंग सुपरवाइजर और एक काउंटिंग असिस्टेन्ट मौजूद रहेंगे। इसके अलावा काउंटिगिं हॉल में दो माइक्रो ऑब्जवर्स जिम्मेदारी संभालेंगे। मतगणना की प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी की जाएगी। मतगणना केन्द्रों पर सिर्फ चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त अधिकारी, निरीक्षक, ड्यूटी के कर्मचारी और अधिकारी, चुनाव एजेंट और काउंटिंग एजेन्ट प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा जिनको चुनाव आयोग से अधिकार पत्र दिए गए वे मीडियाकर्मी भी प्रवेश कर सकेंगे।