Ahmedabad. शेयर बाजार में निवेश करने पर 30 से 50 फीसदी तक मुनाफे का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले दो शातिर आरोपियों को गुजरात स्टेट साइबर क्राइम सेल की टीम ने पकड़ा है। इनके पास से 20.50 लाख की नकदी, चार मोबाइल फोन, 48 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 15 सिमकार्ड व अलग अलग बैंक खातों के हिसाब की ऑडिट बैलेंस शीट जब्त की है।
पकड़े गए आरोपियों में यश वाघाणी (22) मूलरूप से अमरेली जिले केचलाला गांव का रहने वाला है फिलहाल अहमदाबाद में मेमनगर सनसेट रो हाऊस में रहता है। उदय ओझा (27) मूलरूप से पाटण का हाल मेमनगर सनसेट रो हाऊस में रहता है।
गुजरात स्टेट साइबर क्राइम सेल के अननुसार ये आरोपी आर्थिक लाभ कमाने के लिए फर्जी नाम धारण करके वॉट्सएप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे। खुद को रजिस्टर शेयर ब्रोकर बताते हुए और कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी तक की पहचान देते थे। फिर अलग अलग कंपनी के शेयरों और आईपीओ में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा कम समय में हो जाएगा ऐसा झांसा देकर लोगों का विश्वास जीतते। जो इनके झांसे में आता उन्हें कंपनी की ब्लॉककपपीआरओ नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करवाते और फिर निवेश के बहाने पैसे ऐंठ लेते थे।
स्टेट साइबर सेल के तहत आरोपियों की ओर से एक शिकायतकर्ता के पास से इसी प्रकार का झांसा देकर 2.31 करोड़ रुपए ठग लिए। इस संबंध में 2024 में एफआईआर दर्ज हुई है।