
गर्मी के चलते उल्टी-दस्त के बढ़े मरीज, 14 दिनों में भर्ती हुए 100 बच्चे
अहमदाबाद. पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के कारण न सिर्फ वयस्क बल्कि बच्चे भी उल्टी-दस्त जैसी गर्मी संबंधित बीमारी से ग्रस्त हुए हैं। शहर के सिविल अस्पताल में इस मार के 14 दिनों में ही 100 बच्चे उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते भर्ती हुए हैं।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं बाल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि गर्मी का असर बच्चों पर भी हो रहा है। उल्टीदस्त जैसे रोगों से पीडि़त बच्चों की संख्या का औसत देखें तो पिछले दो माह से अधिक रहा है। गत मार्च माह में 160 बच्चे इस तरह की समस्या के साथ अस्पताल में लाए गए और अप्रेल माह में 189 बच्चों का उपचार किया गया।
वयस्कों की बात करें तो 14 दिनों में 102 लोगों का उपचार किया गया। वहीं मार्च माह में 169 और अप्रेल माह में 200 लोगों को उल्टीदस्त जैसी बीमारियों के साथ भर्ती किया गया। पिछले 14 दिनों में ही अस्पताल में हेपेटाइटिस संबंधित बीमारियों के 88 मरीजों को भर्ती करवाया गया। मार्च माह में इनकी संख्या 162 और अप्रेल में भी इतने ही मरीजों का उपचार किया गया। जबकि इस अवधि में निमोनिया के क्रमश: 25, 61 और 73 मरीजों का उपचार किया गया।
गर्मी के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या 30 फीसदी कम
डॉ. जोशी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संख्या में 30 फीसदी की कमी आई है। एक सप्ताह में ओपीडी में आए मरीजों की संख्या 28000 के आसपास थी। आम दिनों की तुलना में लगभग 30 फीसदी तक कम है।
अहमदाबाद शहर में टाइफाइड के 103 मरीज
बढ़ती गर्मी के बीच शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में पिछले 14 दिनों में जलजनित रोग टाइफाइड के 103 मरीज सामने आए हैं। जबकि उल्टीदस्त के 195 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस अवधि में मच्छरजनित रोग मलेरिया के 19 और डेंगू के दस मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि अस्पतालों में डेंगू की जांच के लिए 1142 सिरम सेंपल लेकर जांच को भेजे गए। 14 दिनों में शहर के विविध क्षेत्रों में महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी की जांच को 1833 नमूने लेकर जांच को भेजे, इनमें से 26 के परिणाम अनफिट आए हैं। जबकि क्लोरीन टेस्ट के लिए गए 7702 नमूनों में से 171 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है।
Published on:
16 May 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
