
गणगौर पूजा के साथ-साथ मतदान जागरूकता
अहमदाबाद. गणगौर पूजा के साथ-साथ मतदान जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में पारंपरिक राजस्थानी परिधान में पहुंची अग्रवाल समाज की सुहागिन महिलाओं ने ईसर- गणगौर की पूजा कर पति के दीर्घायु की कामना की तो वहीं कुंवारी कन्याओं ने शिव जैसे वर के लिए आशीर्वाद मांगा। समाज की महिलाओं ने गणगौर की गीतों पर नृत्य के माध्यम से इस पूजा के महत्व की जानकारी दी। इसे देखकर लग रहा था कि हम गुजरात के अहमदाबाद में नहीं बल्कि राजस्थान के किसी शहर में बैठे हों। कार्यक्रम में आयोजित ईसर-गौर प्रतियोगिता में कश्मीरा अग्रवाल प्रथम और प्रीती अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहीं। आधुनिक युग में शादी के सात वचन प्रतियोगिता में रेखा अग्रवाल प्रथम, निधि अग्रवाल द्वितीय और अंजू गोयल तीसरे स्थान पर रहीं। गणगौर क्वीन स्पर्धा में ४५ वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के ग्रुप में अंबिका अग्रवाल और ४५ वर्ष से ऊपर की प्रतियोगिता में नेहा भारतीय विजेता रहीं।
इस अवसर पर समाज की अध्यक्ष ऊषा एच.गुप्ता, मंत्री नीलम एल. अग्रवाल, संरक्षिका ऊषा जे.गुप्ता, रेखा जी.गुप्ता, मीनू वी.गर्ग,पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य सलाहकार मंजू जी.जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्षा रीना गुप्ता, शशि एम.गुप्ता, सह मंत्री मधु आर.जिंदल, कोषाध्यक्षा शशि ए.गुप्ता, सह कोषाध्यक्षा स्नेहलता अग्रवाल तथा कार्यकारिणी की अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन नीलम अग्रवाल ने किया।
Published on:
06 Apr 2019 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
