15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

water problem : महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सिर पर मटके रखकर निकाली रैली

less than 1 minute read
Google source verification
water problem : महिलाओं ने किया प्रदर्शन

water problem : महिलाओं ने किया प्रदर्शन

डाकोर. खेड़ा जिले की डाकोर नगर पालिका के वार्ड संख्या 1 में water problem को दूर करने की मांग को लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मटके फोड़कर प्रदर्शन किया। डाकोर के वार्ड संख्या 1 की महिलाओं ने इंदिरा नगर से नगर पालिका कार्यालय तक सिर पर मटके रखकर रैली निकाली।

नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया 15 दिन में पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन

नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मुख्य अधिकारी के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान आरोप लगाया गया कि वार्ड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि पानी की समस्या दूर करने में मदद नहीं कर रहे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने 15 दिन में पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।


गुहाई डैम में 30.37 एमसीएफटी पानी छोड़ा


हिम्मतनगर. गर्मी के मौसम में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर, हिम्मतनगर और इडर तहसील के लोगों को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए गुहाई डैम में पानी छोडऩा शुरू किया गया है। लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के आदेश से सोमवार तक 30.37 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जल संपत्ति विभाग और जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर गुहाई डैम में नर्मदा का पानी छोडऩे के संबंध में जरूरी समन्वय करने का जारी किया। इसके तहत साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर व इडर तहसील के 129 गांवों और हिम्मतनगर शहर को गुहाई डैम से पीने का पानी आपूति सुनिश्चित करने के लिए नर्मदा डैम में पानी छोडऩे को
कहा गया। गुहाई डैम से दो सामूहिक योजनाओं के जरिए लोगों को जलापूर्ति की जाती है। पानी की जरूरत को देखते हुए सोमवार तक नर्मदा मुख्य नहर के जरिए पाइप लाइन से 30.37 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया।