27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षत कलश यात्रा का स्वागत, महाआरती की

राजस्थान युवा मंच

2 min read
Google source verification
अक्षत कलश यात्रा का स्वागत, महाआरती की

अक्षत कलश यात्रा का स्वागत, महाआरती की

अहमदाबाद. राजस्थान युवा मंच की ओर से शहर के शाहीबाग क्षेत्र स्थित ओसवाल भवन में अक्षत कलश यात्रा का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। साथ ही महाआरती की गई।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को श्री राम लला की मूर्ति स्थापना से पहले अयोध्या में पूजित अक्षत कलश की यात्रा अहमदाबाद पहुंची। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अक्षत कलश को लेकर ओसवाल भवन पहुंचे। वहां सैकड़ों लोगों ने जय श्री राम के नारे एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

दीप प्रज्वलन की अपील

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष सह विधायक अमित शाह ने कहा कि उन्हें अयोध्या में कार सेवा में जाने का मौका मिला, वहां राम लला की मूर्ति के विराजमान होने को लेकर सभी लोग प्रसन्न हैं। भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शाह ने कहा कि हम सब लोग 22 जनवरी को अपने-अपने घर में दीप प्रज्वलन करें।

रंगोली, रोशनी से सजाएं घर

विधायक दर्शना वाघेला ने भी कहा कि लोग अपने-अपने घर में रंगोली बनाकर रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा पर खुशी का इजहार करें। जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज ने कहा कि राम हम सबके हैं, हम सब राम के हैं। जिस प्रकार दीपावली पर त्यौहार मनाया जाता है, उससे भी विशाल त्यौहार सभी अपने-अपने घरों पर रोशनी कर करें।

राजस्थान युवा मंच के संयोजक भवानीसिंह शेखावत ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला का विशाल मंदिर विश्व को दिशा देगा। हम सभी 22 जनवरी को अपने-अपने घर में पूजा-अर्चना करें। इस अवसर पर महाआरती भी की गई।

यह रहे मौजूद

महापौर प्रतिभा जैन, सांसद डॉ. किरीट सोलंकी, विश्व हिंदू परिषद के राजू ठाकर, हर्षद गिलेटवाला, अमित शाह, किशोर परमार, हर्ष कौशिक, मनीष जैन, मस्कती महाजन मार्केट के गोरांग भगत के अलावा नरेश शर्मा, अतुल मिश्रा, दिनेश शर्मा, प्रदीप परमार, भूषण भट्ट, विक्रम जैन, प्रतापसिंह जोगीवाड़ा, महीपालसिंह चौहान, अरुण भट्ट, धमेंद्र अरोड़ा, राहुल अग्रवाल, किन्नर शाह, नरपत चौपड़ा, अंकित जैन, स्मिता, अंजलि कौशिक, मुकेश मिस्त्री आदि मौजूद थे।