27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डंपर की टक्कर से पश्चिम कच्छ के पीएसआई का निधन

सीएम के कार्यक्रम में बंदोबस्त के लिए जा रहे थे बनासकांठा, चालक घायल

less than 1 minute read
Google source verification
डंपर की टक्कर से पश्चिम कच्छ के पीएसआई का निधन

पीएसआई कुंवरजी फूलसिंह वसावा।

पाटण/गांधीधाम. कच्छ जिले के पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) का पाटण जिले में सडक़ हादसे निधन हो गया। वे तीन पुलिसकर्मियों के साथ बनासकांठा जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बंंदोबस्त के लिए जा रहे थे। हादसे में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पश्चिम कच्छ जिले के पुलिस विभाग में लीव रिजर्व पीएसआई कुंवरजी फूलसिंह वसावा व तीन पुलिसकर्मी पुलिस वाहन से बनासकांठा जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बंदोबस्त के लिए जा रहे थे। पाटण जिले की सांतलपुर तहसील में पीपराला चेकपोस्ट के समीप डगाचिया दादा के मंदिर के समीप शनिवार मध्यरात्रि बाद करीब 2 बजे हादसा हुआ।
जीप से आवाज आने पर सडक़ किनारे पर खड़ी कर पुलिसकर्मी नीचे उतरे। उस समय पीछे से जा रहे डंपर ने जीप को टक्कर मार दी। इस कारण जीप सडक़ के नीचे उतरकर खड्डे में पलट गई। सूरत जिले के गोदलिया गांव निवासी पीएसआई वसावा को गंभीर चोटें लगने के कारण मौके पर उनका निधन हो गया।
सांथलपुर थाने के उप निरीक्षक एच.वी. चौधरी के अनुसार हादसे में मृत पीएसआई वसावा का शव सांतलपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। घायल हुए सूरत निवासी जीप चालक को महेसाणा के अस्पताल में भर्ती करवाया है। डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

डीजीपी ने ट्वीट के जरिए व्यक्त की संवेदना

गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने सडक़ दुर्घटना में पश्चिम कच्छ जिला पुलिस विभाग के पीएसआई के.एफ. वसावा के निधन पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए संदेश में कहा कि दुर्घटना में पीएसआई वसावा के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। परिवार को इस नुकसान को सहन करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। हार्दिक संवेदना...। दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ गुजरात पुलिस खड़ी है। दिवंगत की आत्मा को ईश्वर शांति दें।