
गांधीधाम. कच्छ जिले के अंजार में शनिवार सुबह महिला एएसआई का गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी खुद ही पुलिस थाने में पेश हो गया।
जानकारी के अनुसार, अंजार में गंगोत्री सोसाइटी में रहने वाली व अंजार पुलिस थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत अरुणा जादव (25) की हत्या की गई।
वे सुरेंद्रनगर जिले के डेरवाडा गांव की मूल निवासी थीं। अंजार में पड़ोस में रहने वाले लोगों के अनुसार मणिपुर में सीआरपीएफ में कार्यरत आरोपी दिलीप डांगचिया व अरुणा के बीच शुक्रवार रात को झगड़ा हुआ था।
पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद आवेश में आकर गला दबाकर अरुणा की हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी दिलीप खुद की अंजार थाने में पेश हो गया। दोनों आस-पास के गांव के रहने वाले थे।
सूचना मिलने पर अंजार थाने के पुलिस निरीक्षक ए आर गोहिल व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। गोहिल के अनुसार, हत्या का मामला दर्ज करने की कार्रवाई की गई। आरोपी ने किस कारण से महिला एएसआई का गला दबाकर हत्या की गई, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। गौरतलब हैकि महिला एएसआई की हत्या से पूर्व कच्छ जिला पुलिस में हड़कंप मच गया।
Published on:
19 Jul 2025 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
