2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजिया गिरोह का कुख्यात अपराधी याकुब संधार गिरफ्तार –

पीआई डोडिया ने अपने टीम के सदस्यों के साथ जाल

less than 1 minute read
Google source verification
tazia

ताजिया गिरोह का कुख्यात अपराधी याकुब संधार गिरफ्तार -

ताजिया गिरोह के कुख्यात अपराधी याकुब हुसेन संधार को पुलिस ने शनिवार को जामनगर शहर के बाहरी स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शरद सिंघल के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के पुलिस निरीक्षक आर.के. डोडिया ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। सुबह डोडिया को मुखबिर से सूचना मिली की ताजिया गिरोह का कुख्यात आरोपी याकुब हुसेन संधार शहर के बाहरी हिस्से में आने वाला है। सूचना के आधार पर पीआई डोडिया ने अपने टीम के सदस्यों के साथ जाल बिछाकर आरोपी याकुब को एक गुप्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर मात्र जामनगर में ही दस आपराधिक मामले दर्ज हैं। याकुब की गिरफ्तारी को पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।माना जा रहा है कि आरोपी से पूछताछ में उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी मिल सकती है। पुलिस का कहना है कि ताजिया गिरोह का नाम सुनकर बड़े से बड़े लोग कांपते थे।