
Ahmedabad News : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पीली लाइन अभियान शुरू
राजकोट. सुरेन्द्रनगर जिले के पाटड़ी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत यॅलो लाइन (पीली रेखा) अभियान की शुरुआत शुक्रवार को की गई।
सुरेन्द्रनगर जिला पंचायत की स्वास्थ्य शाखा, पाटडी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व वडोदरा के फेथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सुरेन्द्रनगर जिला तंबाकू नियंत्रण सेल की काउंसलर धर्मिष्ठाबेन ममगरा ने कहा कि देश में वर्तमान में 120 मिलियन लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, इस कारण प्रतिवर्ष 10 मिलियन लोगों की मृत्यु होती है।
उन्होंने तंबाकू के व्यसन से मुक्त बनकर निरोगी बनने की लोगों से अपील की। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय के आस-पास के 900 वर्ग फीट क्षेत्र में तंबाकू या तंबाकू के अन्य उत्पाद की बिक्री रोकने के लिए लोगों में जागरुकता की जरूरत बताते हुए कहा कि पीली रेखा अभियान कार्यक्रम में सुरेन्द्रनगर जिला 23वें स्थान पर है।
कार्यक्रम के दौरान पाटडी में शैक्षणिक संस्था के आस-पास येल्लो लाइन खींचकर तंबाकू मुक्त संस्थान का चिन्ह बनाया गया। इस अवसर पर तंबाकू मुक्त विद्यालय, मकान, गांव, जिला व राज्य बनाने की शपथ दिलाई गई। पाटडी के तहसीलदार पी.एस. खराड़ी, तहसील प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ए.एम. सोलंकी, आईटीआई के प्राचार्य एम.बी. पटेल, पुलिस विभाग के मावजीभाई, फेथ फाउंडेशन के अक्षयभाई, चिरागभाई, जिज्ञेशभाई, तंबाकू सेल के विजयभाई आदि मौजूद थे।
Published on:
09 Nov 2019 12:53 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
