
हवन में किया सवा लाख गायत्री मंत्रों का जाप
अजमेर.
रामगंज स्थित कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर में चल रहा प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया। समारोह में हवन के दौरान सवा लाख गायत्री मंत्र के जाप किए गए। हवन में जोड़ों ने आहुतियां दी। इस दौरान पूरा मंदिर सनातन धर्म की जय के नारों से गूंज उठा। मंदिर में सुबह 10.15 बजे सवा लाख गायत्री मंत्रों का जाप प्रारंभ हुआ। इसके बाद मूर्तियों को धनवास कराया गया।
भगवान दत्तात्रेय, शिव परिवार, राम दरबार, अम्बे माता, राधा-कृष्ण, महंत राजराजेश्वर गिरी, महंत मोहन गिरी, शनिदेव, भैरूजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इसके बाद महाआरती हुई। समारोह में मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जूना अखाड़े के संत सेवानंद गिरि भी शामिल हुए।
हवन में हिमाचल से आए पं. अजीत मिश्रा, दिनेश, आचार्य संजय, आचार्य अंकुश, अजमेर के दिनेश, राजकुमार शर्मा, कमलेश दुबे, कृष्णा शर्मा, योगेश, धीरज ने सहयोग किया।
व्यंजनों का लगाया भोग
सागर मीणा ने बताया कि भगवान के पंचमेवों, दूध, दही, घी, मिष्ठान, कई तरह का अनाज अर्पित किया गया। कन्याओं, संतों, ब्राह्मणों और गुरुजनों का पूजन किया। महाआरती के बाद भण्डारे का आयोजन किया।
पुष्कर सरोवर में रुके दूषित जल की आवक
अखिल भारतीय संत सम्मेलन गुरुवार को रामगंज में हुआ। इस दौरान पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक रोकने, तारागढ़ किले से अवैध कब्जे हटाने की मांग की गई। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति प्रेम गिरी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए राजनीति में संतों का प्रभाव आवश्यक है।
संयोजक पूर्व जिला न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में तारागढ़ किले से अतिक्रमण हटाने व राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने, पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक को रोकने, पुष्कर के संबंध में बनाए गए नियम व उप नियम की कड़ाई से पालना कराने, अखिल भारत प्रवासी साधु-संतों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विशेष कानून बनाने, अजमेर का नाम बदलकर अजयमेरु रखने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
इस संबंध में केंद्र सरकार व राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में कई प्रांतों के संत मौजूद रहे। अंत में महंत शशिगिरी ने आभार जताया। संचालन स्वामी अनादि सरस्वती ने किया।
भगवाधारी को मिले टिकट
कार्यक्रम में शामिल होने आए संत प्रेमगिरी ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भगवाधारी को भाजपा से टिकट देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि यूपी से योगी, अलवर से बालकनाथ तो पुष्कर तीर्थ से भगवाधारी को ही टिकट दिया जाना चाहिए।
Published on:
26 May 2023 03:17 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

