7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडी में खुले आसमां तले पड़ा है 10 हजार क्विंटल गेहूं

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए एक सप्ताह से नहीं मिल रहे खाली कट्टे

2 min read
Google source verification
Bijaynagar news

बिजयनगर कृ​षि उपज मंडी में खुले आसमां तले रखा गेहूं।

कस्बे की कृषि उपज मंडी समिति में राज्य सरकार की योजना के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं का विक्रय करने वाले काश्तकारों को पंजीयन के पश्चात गेहूं भरवाने के लिए खाली कट्टे नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बिजयनगर मंडी में एफसीआई की ओर से समर्थन मूल्य 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं की खरीद की जा रही है।

ऑनलाइन पंजीयन करवाया

सरकार की गेहूं खरीद संबंधी प्रक्रिया के तहत कस्बे व समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी गेहूं की फसल को बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाया। इसके पश्चात माल तुलाई के लिए अपने निजी संसाधनों के जरिए गेहूं लेकर मंडी पहुंचे, जिससे मंडी में चारों ओर गेहूं के ढेर लगे हुए हैं।

10 हजार क्विंटल गेहूं

बिजयनगर मंडी में करीब 100 किसानों की ओर से समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए लाया गया लगभग 10 हजार क्विंटल गेहूं मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा है। विक्रय के लिए पंजीयन के पश्चात माल तुलाई प्रक्रिया में नम्बर नहीं आने से परेशान काश्तकार रामकरण गुर्जर, मैनादेवी गुर्जर, कृष्ण गोपाल सिंह, जीवराज, जमराज सिंह आदि ने बताया कि वे लगभग एक सप्ताह पूर्व खेत से फसल कटाई कार्य से निवृत्त होते ही गेहूं की फसल को ट्रेक्टर के जरिए खलिहान से सीधा मंडी में लेकर आए, लेकिन अभी तक बारदाना नहीं मिलने से फसल खुले में पड़ी है। समय पर तुलाई के अभाव में आंधी, बरसात, तूफान की संभावना के चलते माल की क्वालिटी खराब होने का अंदेशा बना हुआ है।

घर में शादी है

खूटिया निवासी काश्तकार मैनादेवी व उनके परिजन ने बताया कि उनके घर परिवार में शादी का कार्यक्रम है। मंडी में रखे गेहूं की समय पर तुलाई नहीं होने से इसकी रखवाली के लिए यहां बैठना पड़ रहा है।

सुधार की उम्मीद

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कार्य में जुटे एफसीआई के किस्म निरीक्षक आनन्द कृष्ण पारीक ने बताया कि मंडी में सरकार की योजना के अनुरूप अब तक 10 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। विगत कुछ दिनों से खाली कट्टों की कमी के कारण काश्तकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस समस्या के निदान के लिए वे आज बारदाना लेने बाहर आए हुए हैं। बुधवार को पंजीकृत काश्तकारों को खाली कट्टे उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग