
अजमेर में ओवरब्रिज निर्माण के लिए 1000 करोड़ मंजूर
अजमेर. केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी के प्रयासों से दिल्ली से किशनगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजमेर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिया एवं ओवरब्रिज निर्माण के लिए करीब 1000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इससे एक जिले से दूसरे जिले एवं राज्य में आवाजाही सुलभ होगी। केन्द्रीय मंत्री यादव व सांसद चौधरी ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की, जहां तत्काल स्वीकृति जारी कर दी गई। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गड़करी ने दिल्ली से किशनगढ तक के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजमेर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिया, ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगभग 1 हजार करोड रुपए के प्रस्तावों की तत्काल मंजूरी दी। साथ ही केन्द्रीय सड़क निधि के सड़क निर्माण प्रस्तावों पर विभागीय अधिकारियों के समक्ष चर्चा कर राज्य सरकार से प्रस्ताव मंगवाकर आवश्यक सक्षम स्वीकृति जारी करने के लिए निर्देशित किया। विभिन्न स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत करने के लिए आगामी विभागीय कार्ययोजनाओं में सम्मिलित कर स्वीकृति जारी कराने का आश्वासन भी दिया।
चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्थान प्रदेश के लिए हाल ही में स्वीकृत 1600 किमी के केन्द्रीय सड़क एवं इंफ्रास्ट्रचर निधि के अतंर्गत 80 सड़क कार्य के लिए 29 जिले में लगभग 2031.83 करोड़ की स्वीकृति के अतंर्गत अजमेर संसदीय क्षेत्र एवं अजमेर जिले का एक भी सड़क निर्माण प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किए जाने की जानकारी दी और 80 सड़क कार्यो में से 76 सड़क कार्य तो मुख्यमंत्री राजस्थान की बजट घोषणा 2021-22 मे सम्मिलित किए गए कार्यों में से स्वीकृत किए गए है जो कि अजमेर संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ राज्य सरकार ने प्रस्ताव सम्मिलित नहीं कराकर अन्याय किया है।
अजमेर संसदीय क्षेत्र में इन ओवर ब्रिज निर्माण की मिली स्वीकृति
-अजमेर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न 10-11 स्थानों पर ओवर ब्रिज पुलिया निर्माण कार्य की हुई स्वीकृति।
-दिलवाडा (नसीराबाद) में स्थित एन. एच.79 पर एक (छोटे साईज) का ओवर ब्रिज निर्माण।
-निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 अजमेर.भीलवाड़ा मार्ग स्थित बरल द्वितीय
-संजय नगर पर 6 लेन कार्य के तहत ओवर ब्रिज
-आरिवाल पुलिया निर्माण।
-राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 पर किशनगढ मार्बल रिको क्षेत्र के हरमाडा चौराहा पर एवं किशनगढ एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन किशनगढ के मध्य हाईवे पर स्थित कट के स्थान पर नवीन फ्लाई ओवर(पिलर) ब्रिज।
-पाटनए बान्दरसिन्दरी, दांतरी, मोखमपुरा, सांवरदा, महला गांव में नवीन 6 फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण।
-श्रीनगर खेड़ा चौराहा- श्रीनगर-अजमेरपर निर्मित पुलिया को बान्दनवाड़ा फ्लाई ओवर पेटर्न पर बनाने।
इन सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति का आश्वासन
(अजमेर संसदीय क्षेत्र में केन्द्रीय सड़क निधि से सड़क निर्माण कार्यो को राज्य सरकार से प्रस्ताव मंगवाकर शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया। )
-अजमेर-अरड़का-कुचील-सलेमाबाद-रूपनगढ़।
-अजमेर -बड़ल्या-श्रीनगर-मालपुरा।
-सावर- बनेडिया- मेहरूकला-कादेड़ा-भीमड़ावास-केरोट-कुरथल-नान्दसी- देवलियांकलां।
-गोयला-शेरगढ-फ तेहगढ़- बिड़ला-जुनियां-कनौज-बघेरा सड़क।
-बिजयनगर से केकड़ी सड़क मार्ग।
-ब्यावर से बिजयनगर।
-पुष्कर से परबतसर।
Published on:
29 Jul 2021 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
