26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

108 प्रोजेक्ट : 6 साल में 81 पूरे, 6 माह में 26 कैसे होंगे पूरे…

स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट का हाल-ए-सूरत, बड़े प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी, सीवरेज, अफसरशाही हावी, नेताओं की भी नहीं चली

2 min read
Google source verification
108 प्रोजेक्ट : 6 साल में 81 पूरे, 6 माह में 26 कैसे होंगे पूरे...

108 प्रोजेक्ट : 6 साल में 81 पूरे, 6 माह में 26 कैसे होंगे पूरे...

चन्द्र प्रकाश जोशी

अजमेर. केन्द्र सरकार का अजमेर को स्मार्टसिटी बनाने के सपना अभी भी अधूरा है। स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट की समयावधि जहां पूरी होने वाली है, वहीं पेयजल, सड़क, सीवरेज के काम आज तक पूरे नहीं हुए हैं। छह साल में जहां छोटे-बड़े 81 प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं, जबकि शेष 6 माह में 26 बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करना चुनौती बना हुआ है।धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी अजमेर को स्मार्टसिटी के रूप में विकसित करने की योजना में शुरू से ही अफसरशाही हावी रही है। अफसरों के सामने नेताओं की राजनीति भी फेल साबित हुई है। प्रोजेक्ट को पूरा करने की तिथियां बदली रहीं हैं, लेकिन प्रोजेक्ट तय समय पर पूरे नहीं हो पाए।

...तो कौन करेगा पूरे ?

स्मार्टसिटी के 26 बड़े प्रोजेक्ट अभी तक अधूरे हैं। इनमें से अधिकांश मार्च 2023 तक पूरे हो पाएंगे कहना मुश्किल है। अधिकारी एवं अभियंता भले ही जनवरी व फरवरी तक अधिकांश प्रोजेक्ट पूरा करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन कार्यशैली को देखते हुए यह संभव नहीं लग रहा है।

प्रोजेक्ट : एक नजर108 : प्रोजेक्ट

81 : कार्य पूर्ण26 : कार्य प्रगति पर

01 : नहीं हो पाए शुरू

ये बड़े प्रोजेक्ट जिनका काम अधूरा

- एलिवेटेड रोड

- सीवरेज-लाइन व कनेक्शन- पटेल स्टेडियम

- 100 बेड का आइसोलेशन, मेडिसिन व पीजी हॉस्टल ब्लॉक- मोइनिया इस्लामिया स्कूल के पास पार्किंग

- एसपीसी जीसीए में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स- जयपुर रोड की चौड़ाई बढ़ाने का काम

- सूचना केन्द्र का भवन- आनासागर सर्कुलर रोड सड़क का काम

- आनासागर झील के पाथ-वे की कनेक्टिविटी- तोपदड़ा खेल मैदान

- महात्मा गांधी स्मारक पार्क

साइंस पार्क का काम नहीं हो पाया शुरू

साइंस पार्क का काम शुरू नहीं हो पाया। डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोल़ॉजी को 8.65 करोड़ की स्वीकृति के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। अब इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डालने की कवायद उच्च स्तर पर चल रही है।

6 माह में कैसे होंगे 33000 कनेक्शन

स्मार्टसिटी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सीवरेज लाइन का है। इसमें भी लाइन बिछाने के साथ 42000 कनेक्शन करना है। बीते 6 साल में मात्र 9000 कनेक्शन ही हो पाए हैं, अब 6 माह में 33000 कनेक्शन कैसे हो पाएंगे।

प्रदेश की यह है स्थिति

जयपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर में कुल 420 प्रोजेक्ट स्मार्टसिटी के तहत स्वीकृत हैं। इनमें 270 प्रोजेक्ट पूर्ण हुए हैं।

इनका कहना है...

स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत अधिकांश कार्य पूर्ण हो गए हैं। अभी जो 26 कार्य चल रहे हैं, सभी बड़े हैं। एलिवेटेड रोड एवं सीवरेज कनेक्शन के कार्य में देरी हो रही है। एलिवेटेड रोड भी दिसम्बर अंत या जनवरी 2023 तक पूरा हो जाएगा। सीवरेज कनेक्शन का काम मार्च 2023 के बाद तक खिंच सकता है।

- पी. के. मौर्य, एक्सईएन, स्मार्टसिटी लि. अजमेर