24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर जिले में अब होंगी 11 पंचायत समितियां और 310 ग्राम पंचायतें

पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण व सावर का नवसृजन, 28 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई  

2 min read
Google source verification
11 panchayat committees and 310 gram panchayats will now be in Aj

gram panchayat

अजमेर. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति का परिदृश्य बदल दिया है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत व पंचायत समितियों का सोमवार को पुनर्गठन करते हुए प्रारूप जारी कर दिया गया। इस पर आमजन 29 अगस्त तक आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे।

पुनर्गठन के बाद अजमेर ग्रामीण व सावर दो नई पंचायत समितियां बनाई गई है। अब जिले में पंचायत समितियां 9 से बढकऱ 11 हो गई हैं। वर्तमान में 9 ग्रामीण पंचायत समितियां हैं। इसके अलावा 28 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं। अब जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 282 से बढकऱ 310 हो गई है । भिनाय व सिलोरा पंचायत समिति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर कलक्ट्रेट में दिनभर अधिकारी मशक्कत करते रहे।
यह हैं नई पंचायत समितियां पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 33 ग्राम पंचायतें शामिल की गई है। 25 ग्राम पंचायतें श्रीनगर से जबकि 8 ग्राम पंचायतें पीसांगन सें शामिल की गई हैं। पंचायत समिति सावर में 21 ग्राम पंचायतें होंगी। यह सभी पंचायत समिति केकड़ी से जोड़ी गई है।

यहां बढ़ी ग्राम पंचायतें
- पंचायत समिति श्रीनगर में 41 ग्राम पंचायतें हैं। दो नई ग्राम पंचायतें बनाते हुए इनकी संख्या 43 करते हुए 25 अजमेर ग्रामीण को दी गई और 7 पीसांगन से लेकर श्रीनगर को दी। इस तरह श्रीनगर में अब 25 ग्राम पंचायतें ही रह गई है। - पीसांगन पंचायत समिति में वर्तमान में 44 ग्राम पंचायतें है। तीन नई ग्राम पंचायतें बनाई जा रही है। इस तरह इनकी संख्या 47 हो गई है। इसमें से 8 ग्राम पंचायतें पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को दी गई है जबकि 7 ग्राम पंचायतें श्रीनगर पंचायत समिति को दी गई है। इस तरह पींसागन में अब 32 ग्राम पंचायतें रह जाएंगाी।

- पंचायत समिति अराई में 21 ग्राम पंचायतें है 2 नई ग्राम पंचायतें जोडऩे से इनकी संख्या 23 हो गई है।
- पंचायत समिति मसूदा में 34 ग्राम पंचायतें है इनमें 3 नई ग्राम पंचायतें जोड़ी गई है। यहां अब 37 ग्राम पंचायतें हो गई हे।

- पंचायत समिति जवाजा में 36 ग्राम पंचायतें है। 2 नई ग्राम पंचायतें जोड़ी गई हैं अब ग्राम पंचायतों की सख्ंया बढकऱ 38 हो गई है।
- पंचायत समिति सरवाड़ में 20 ग्राम पंचायतें हैं अब 7 नई ग्राम पंचायतें जोड़ी गई हैं कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 27 हो गई है। सरवाड़ से 3 ग्राम पंचायतें निकालकर ग्राम पंचायत केकड़ी को दी गई है। इस तरह सरवाड़ में 24 ग्राम पंचायत रह गई है।

- पंचायत समिति केकड़ी में वर्तमान में 31 ग्राम पंचायतें है। 9 नई ग्राम पंचायतें बनाते हुए इनकी संख्या 40 की गई ।
3 ग्राम पंचायतें सरवाड़ से जोड़ी गई है इस तरह कुल संख्या 43 हुई। केकड़ी से 21 ग्राम पंचायतें 2 सावर को दी गई। केकड़ी में 22 ग्राम पंचायतें ही रह गई।