अजमेर. अधिवक्ताओं की जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान हुआ। कानूनी दांव पेच में उलझे रहने वाले अधिवक्ता दिनभर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवाने में लगे रहे। शाम 5 बजे तक करीब डेढ़ हजार मतदाता में से 87 फीसदी ने मतदान किया। रविवार सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी।
निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी के 5 सदस्यों के लिए मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष पद के लिए 7 व सचिव पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जबकि 5 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे। एसोसिएशन के 1556 में से 1359 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 197 ने मतदान नहीं किया।
कड़े सुरक्षा में हैं मतपत्र
गहलोत ने बताया कि मतदान के बाद मत पेटियों को सीलबंद कर सेशन कोर्ट के मालखाने में सुरक्षित रखा गया है। जहां पुलिस चालानी गार्ड का 24 घंटे सख्त पहरा रहता है। रविवार सुबह मतगणना से पहले मत पेटियां निकाली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होगी। मतगणना के लिए तमाम व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। मतगणना के लिए 50-50 के बेलेट के बंडल व स्लॉट बनाया जाएगा। पचास बेलेट पर सभी प्रत्याशियों की सहमति के बाद आगे की मत गणना शुरू होगी, ताकि पुनर्गणना, आपत्ति और विरोधाभास की स्थिति नहीं बने।