19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर में मिली 14 हजार शिकायतें, यूं सुधारी बिजली लाइन

कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर विद्युत लाइन पर गिर गईं। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की आपूर्ति लाइन ठप हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
fault in electric line in ajmer

fault in electric line in ajmer

बरसात और तेज हवा से बाधित बिजली की लाइन को टाटा पावर की टीम गुरुवार को दुरुस्त करने में जुटी रही। कई जगह फॉल्ट की 14 हजार शिकायतों को दुरुस्त किया गया। शहर में हरिभाऊ उपाध्याय नगर, शास्त्री नगर, कोटरा एरिया, आजाद नगर, क्रिश्चियन गंज, आनासागर लिंक रोड हजारीबाग, रामगंज, खरेखड़ी समेत कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर विद्युत लाइन पर गिर गईं। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की आपूर्ति लाइन ठप हो गई। बुधवार रात और गुरुवार को पूरे दिन टाटा पावर टीम ने फॉल्ट दुरुस्त किए।


बरसात ने भिगोया, हवा चलने से हुई ठंडक

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव हुआ। बुधवार रात और गुरुवार सुबह मंडराते बादलों ने चुप्पी तोड़ी। शहर के कई इलाकों में बरसात ने भिगोया। बरसात होने और ठंडी हवा चलने से राहत मिली। अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा चलने और टपका-टपकी से न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा।पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन मौसम में कुछ बदलाव नजर आया।

पढ़ें यह खबर भी : Ajmer Weather Update: अजमेर में बरसे बादल, अभी है मौसम विभाग का यलो अलर्ट

बुधवार दोपहर 1 बजे बाद मौसम पलटा। आसमान को बादलों की टुकडि़यों ने घेर लिया। हवा में ठंडक होने से लोगों को राहत मिली। शाम 7.15 बजे वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, जयपुर रोड, शास्त्री नगर, लोहागल, सिविल लाइंस सहित कई इलाकों में बरसात हुई। निकटवर्ती गगवाना, गेगल, घूघरा में भी बरसात ने भिगोया। सूरज के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से नौतपा शुरू हो गया है। प्रतिवर्ष नौतपा में सूरज जबरदस्त तपाता है। लू और गर्मी चरम पर होती है। गुरुवार को सुबह भी बरसात ने भिगोया।

पिछले दिनों में तापमान (अधिकतम)

20-40.0

21-41.522 मई-42.1

23 मई-40.3

24 मई- 37.1

25 मई-35.3