अजमेर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कायड़ विश्राम स्थली में करीब 150 बीघा क्षेत्र को सभा स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है, वहीं पार्किंग के लिए करीब 600 बीघा क्षेत्र को चिह्नित कर सफाई शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने के बाद पहला कार्यक्रम राजस्थान के अजमेर में किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की सभा होगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर अजमेर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम की ओर से सभा स्थल, पार्किंग स्थल एवं चारों ओर के रास्तों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
नगर निगम एवं सानिवि की जेसीबी एवं कार्मिकों की ओर से गुरुवार को बबूल कटाई, सफाई की गई, वहीं सभा स्थल पर जेसीबी के बाद ट्रेक्टर पर पाटा लगाकर समतलीकरण का काम किया गया।
कहां के लिए कितनी जमीन चिह्नित
40 बीघा में अस्थायी हेलीपेड 30 बीघा में पीएम काफिले की गाडि़यों की पार्किंग।
150 बीघा सभा स्थल के लिए जगह।200 बीघा क्षेत्र में नागौर रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग।
400 बीघा क्षेत्र में जयपुर रोड व अन्य जगह से आने वाले वाहनों की पार्किंग।जिला कलक्टर ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सानिवि, नगर निगम, एडीए, एवीवीएनएल, जलदाय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ सभा स्थल व पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने 28 मई तक सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक वासुदेव देवनानी, एडीएम राजेन्द्र सिंह, एडीएम देविका तोमर, एडीए आयुक्त गिरधर बेनीवाल, निगम आयुक्त सुशील कुमार, सानिवि के एसी अशोक तंवर आदि मौजूद रहे।