
कोर्ट बिल्डिंग का 16.30 करोड़ का बजट बढ़ाया, अगले साल ही मिल सकेगा भवन
अजमेर. अजमेर के समृद्ध रहे न्याय क्षेत्र में अब भौतिक सुविधाओं की भी समृद्धता जुड़ेगी। आधारभूत ढांचे के रूप में अजमेर में चार साल से निर्माणाधीन सात मंजिले कोर्ट भवन का हाल ही और बजट बढ़ाया गया है। इससे कोर्ट बिल्डिंग में वकीलों के चैंबर्स की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। पहले नए भवन का बजट 138 करोड़ रुपए था जिसे बढ़ाकर 154.30 करोड़ रुपए कर दिया है। अब वकीलों के 275 चैंबर्स बनाए जाएंगे। इनका रास्ता मुख्य भवन से भी लिंक होगा। बेसमेंट पार्किंग व परिसर में फिनिशिंग के कार्य के साथ फर्नीचर काम भी होने हैं। शेष रहे कार्यों के कारण नई कोर्ट बिल्डिंग इस वर्ष पूर्ण होने में संशय है। हालांकि वर्ष 2024 में इसके लोकार्पण की उम्मीद है।
ऐतिहासिक है अजमेर की अदालतअजमेर की अदालत का सात मंजिला भवन प्रदेश का पहला ऐसा भवन होगा जहां एक ही परिसर में जिला न्यायालय सहित अन्य सभी जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ न्यायालय होंगे। अजमेर कोर्ट के मौजूदा परिसर में ब्रिटिश शासन काल में कमिश्नरेट थी। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भी यहां की कमिश्नरेट अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी ।
- 1877 से 1956 तक अजमेर की अपनी जजशिप,
-अजमेर मेरवाड़ा जर्नल को अजमेर बार प्रकाशित करती थी-1950-51 - आत्माचरण ज्यूडिशियल कमिश्नर, सुख निवास में था जो अब आयुर्वेद निदेशालय भवन है।
1877 - 1926 - अजमेर में चीफ कमिश्नर, हाईकोर्ट समकक्ष, इसकी अपील प्रीवी कौंसिल में
10 फरवरी 1949 -नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा यहीं सुनाई थी
1926 - अजमेर कोर्ट रेग्युलेशन एक्ट के बाद दीवानी व फौजदारी कोर्ट की अदालतें नए सिरे से बनीं.
-------------------------------------------ऐसा होगा नया कोर्ट भवन
7 - मंजिल4.12- लाख वर्गमीटर क्षेत्रफल
56 - कोर्ट कार्यालय भवन10 - लिफ्ट
390 - कार पार्किंग2000 - दुपहिया पार्किंग
154.30 करोड़- बजट275 - एडवोकेट चैंबर्स
65 प्रतिशत - ओपन एरिया35 प्रतिशत - कवर्ड एरिया
---------------------------------------------------------इनका कहना है
कंस्ट्रक्शन व एलिवेशन का कार्य शेष है। इसके बाद फर्नीचर का किया जाएगा। अभी इसमें वक्त लगेगा। संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी चर्चा कर कार्य को जल्द निपटाने का प्रयास किया जाएगा।
नरेन्द्र सिंह राठौड़अध्यक्ष, बार एसोसिएशन अजमेर।
Published on:
26 Aug 2023 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
