17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 हजार कनेक्शन काटे, 58 करोड़ वसूलेअजमेर डिस्कॉम

अजमेर विद्युत वितरण निगम

2 min read
Google source verification
ajmer discom

ajmer discom

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने दिसम्बर के अंतिम पांच दिनों में 58 करोड़ 50 लाख रुपयों की राजस्व वसूली की है। वहीं बिल जमा नहीं करवाने पर 11 जिलों में करीब 16 हजार 464 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 20 करोड़ से अधिक का बकाया था। निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सभी श्रेणियों के उपभोक्तओं पर चल रहे बकाया की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं।

यहां हुई वसूली

अजमेर जिला वृत्त में 2468 उपभोक्ताओं से 3.03 करोड़, भीलवाड़ा में 5986 उपभोक्ताओं से 4.21 करोड़ ,नागौर में 6669 उपभोक्ताओं से 7.91 करोड़ , अजमेर शहर वृत्त में 2023 उपभोक्ताओं से 2.02 करोड़, सीकर में 6939 उपभोक्ताओं से 4.75 करोड़ , झुंझुनूं में 5596 उपभोक्ताओं से 3.86 करोड़ , उदयपुर में 4560 उपभोक्ताओं से 4.35 करोड़ , राजसमंद में 4193 उपभोक्ता से 3.33 करोड़ रुपए, बांसवाड़ा में 1976 उपभोक्ताओं से 1.18 करोड़ , चित्तौडगढ़़ में 2978 उपभोक्ताओं से 3.07 करोड़ , डूंगरपुर में 1764 उपभोक्ताओ से 1.30 करोड़ , प्रतापगढ़ में 966 उपभोक्ताओ से 98.73 लाख, एमएंडपी विंग ने 2279 उपभोक्ताओं से 12.15 करोड़ रुपए, विजिलेंस विंग ने 1233 उपभोक्ताओं से 1.31 करोड़ रूपए ,आईटी विंग ने 286 उपभोक्ताओं से 4.21 करोड़ रुपए तथा प्रोजेक्ट विंग ने 26 उपभोक्ताओं से 2.23 लाख रुपए की वसूली की है।

यहां काटे कनेक्शन

अजमेर जिला वृत्त से 670, भीलवाड़ा 865 , नागौर 1966, अजमेर शहर वृत्त 523 , सीकर 871, झुंझुनूं 1217 , उदयपुर 2745 , राजसमंद 749, बांसवाड़ा 1326 , चित्तौडगढ़़ 2209 , डूंगरपुर 1343 तथा प्रतापगढ़ से 808 तथा इनके अतिरिक्त एमएंडपी विंग ने 257, विजिलेंस विंग ने 769, आईटी विंग ने 9 तथा प्रोजेक्ट विंग ने 2 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बिल जमा नहीं करवाने पर काट दिए।
कार्मिकों को मिला एसीपी का लाभ

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने कई कार्मिकों को एसीपी का लाभ, कार्मिकों का सेवा में नियमितीकरण, निलंबित कर्मचारियों के बहाल एवं एपीओ चल रहे कार्मिकों को पदस्थापित कया है। निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी के अनुसार 6 अभियंताओं को एसीपी का लाभ दिया। इनमें 4 कनिष्ठ अभियंता तथा 2 सहायक अभियंता है। निगम ने अपने 2 तकनीकी कर्मचारियों को सेवा में व्यवधान का नियमितीकरण किया है। निगम ने निलंबित चल रहे 5 कार्मिकों को सेवा में पुन: बहाल किया गया है। बहाल किये गए कार्मिकों में 2 कनिष्ठ अभियंता तथा 3 तकनीकी सहायक शामिल है।

एपीओ चल रहे कार्मिकों को किया पदस्थापित

निगम ने एपीओ चल रहे अपने कार्मिकों को भी पदस्थापित किया है । इन कार्मिकों में 1 कनिष्ठ अभियंता विरुद्ध सहायक अभियंता, 1 अधिशासी अभियंता तथा 1 अधीक्षण अभियंता शामिल है।

4 कार्मिकों का किया पदस्थापन

कुछ समय पूर्व 4 सहायक लेखाधिकारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया था। इन सभी 4 कार्मिकों का अब पदस्थापन कर इन्हें भी नव वर्ष का तोहफा दिया गया है।