30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News : उसे पता भी नहीं चला और चलती बस में हो गए 16 हजार रुपए पार……

पुलिस ने यात्रियों की ली तलाशी, देरी से रवाना हुई बस

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Feb 19, 2020

Crime News : उसे पता भी नहीं चला और हो गए 16 हजार रुपए पार......

Crime News : उसे पता भी नहीं चला और हो गए 16 हजार रुपए पार......

केकड़ी. कोटा से सरवाड़ जा रहे रोडवेज बस यात्री की जेब से 16 हजार 500 रुपए चोरी हो गए। सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस बस स्टैंड पर पहुंची और बस में यात्रियों की तलाशी ली। लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। सरवाड़ निवासी दिनेश सेवता रोडवेज बस में कोटा से अजमेर जा रहा था। सावर के समीप उसे अपनी जेब से रुपए पार होने का अहसास हुआ।

Read More: रात्रिगश्त में ड्यूटी पर पूछताछ करना पड़ा भारी, होमगार्ड के जवान से मारपीट कर वर्दी फाड़ी

उसने केकड़ी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा मय पुलिस जाप्ता केकड़ी स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बस के सभी यात्रियों की तलाशी ली लेकिन रुपयों का कहीं पता नहीं चला। इस दौरान बस स्टैण्ड परिसर में तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। यात्रियों की तलाशी के चलते बस आधे घण्टे देरी से रवाना हुई। इसके कारण बस में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

Read More: स्कूल से घर जा रहे छात्र की ट्रैक्टर की चपेट में मौत से मचा कोहराम ,शाम को गांव में नहीं जले चूल्हे

यह भी पढ़ें : बांटे सहायता राशि के चेक

केकड़ी. युवा कांगे्रस नेता सागर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए संवेदनशील होकर काम कर रही है। वे मंगलवार राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत चेक वितरित कर रहे थे। उन्होंने योजना के तहत भगवंतपुरा निवासी रामस्वरूप जाट, बोराड़ा निवासी अमरीदेवी भील, धानमा निवासी कानी भील, कल्याणपुरा निवासी प्रेमदेवी जाट, घटियाली निवासी कांतादेवी लोधा, कासीर निवासी मथुरादेवी, बोराड़ा निवासी इब्राहिम, मोतीपुरा निवासी माया खारोल, चौसला कॉलोनी सावर निवासी कमलेश मीणा, चांदथली निवासी रामकुमार कुमावत एवं उदयगढ़ खेड़ा निवासी महादेव रावत को 2-2 लाख रुपए के चेक प्रदान किए। इसके साथ ही मंडी में कार्यरत हमालों को पुत्री विवाह में सहायता राशि के 50-50 हजार रुपए के चेक प्रदान किए। इस मौके पर मंडी सचिव उमेश शर्मा, रामलाल धांधोलिया, राजेन्द्र बैरवा, चन्द्रप्रकाश गुर्जर, हमाल संघ अध्यक्ष नाथूलाल मेघवंशी, शिवराज सिंह गुर्जर सहित अनेक जने मौजूद रहे।

Read More: Swarnim Bharat Campaign 2020 : स्वर्णिम भारत अभियान से जुड़े school students

Story Loader