26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के 2.11 लाख पेंशनर को नहीं मिल रही पेंशन

1553.6025 लाख रुपए के अतिरिक्त बजट की आवश्यकतापेंशनर लगा रहे हैं अधिकारियों के चक्कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

2 min read
Google source verification
MLA raised the issue of High Court bench

विधायक ने उठाया हाईकोर्ट की बेंच का मुद्दा

अजमेर.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन पा रहे जिले district के 2 लाख 11 हजार 772 पेंशन पिछले दो माह से पेंशन pensioners से वंचित हैं। पेंशन कब मिलेगी उन्हें यह बताने वाला भी कोई नहीं है। पेंशन को लेकर वे एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। कभी एक सप्ताह का समय बताया जाता है तो कभी एक माह का। पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि जिले के पास पेंशनर्स के लिए बजट ही नहीं है। बजट की मांग जयपुर से की गई है।

कोषाधिकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनर्स की पेंशन भुगतान के लिए अपयाप्त बजट होने के कारण फरवरी पेड इन मार्च 2020 की पेंशन भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पाया है। विभाग ने पिछले माह इसके लिए बजट मांगा था लेकिन जयपुर से बजट का आवंटन नहीं हुआ। इससे पेंशनर्स का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है। कोषाधिकारी के अनुसार फरवरी माह की पेशन जो मार्च में दी जानी है इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त निदेशक(पेंशन) को पत्र लिखकर 1553.6025 लाख रुपए की मांग की गई है। वहीं दिसम्बर की पेंशन जो जनवरी माह में देय थी इसके लिए 31.432 लाख रुपए कम रह गए।
जिले में पेंशनर की संख्या

इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों की संख्या 7 हजार 654 है। तरह इंदिरा गांधी विधवा पेंशनर की संख्या 4788 है। इंदिरा गांधी विशेष योग्यजन पेंशनर की संख्या 12 हजार 653 है। राज्यवृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1 लाख 33 हजार 843 पेंशन हैं। राज्य एकल नारी पेंशन 56 हाजर 829 महिलाओं को दी जाती है। राज्य विशेष योग्यजन पेंशन योजना के तहत 13 हाजर 743 पेंशनर हैं जकि कृषक वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 8 हजार 447 पेंशनर को पेंशन का इंतजार है।
प्रभारी सचिव ने दिए निर्देश

जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने सोमवार को पेंशनर्स की समस्या की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर व एसडीओ को समस्या समाधान के निर्देश दिए।

read more: मुकदमों की कॉज लिस्ट होगी डिजिटल,तीन फार्मूले सुझाए