23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दरगाह बाजार में बाइक अड़ने पर भिड़े दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कडक्का चौक में स्कूटर-बाइक में मामूली टक्कर पर बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्रता व मारपीट कर दी।

2 min read
Google source verification

Ajmer News: दरगाह बाजार कडक्का चौक में बुधवार शाम स्कूटर और बाइक की मामूली टक्कर को लेकर दो समुदाय के युवकों में विवाद हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले।

सूचना पर पहुंची दरगाह थाना पुलिस ने तीन जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने शिकायत पर परस्पर मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार कड़क्का चौक में एक युवक ऑटो रिक्शा मोड रहा था तभी स्कूटर पर जा रही युवती के बाइक की टक्कर लग गई। इसके बाद दोनों पक्ष में हुई कहासुनी हाथापाई में तब्दील हो गई। झगड़े की सूचना पर बाइक सवार युवक के साथी भी पहुंच गए। बाजार में दोनों पक्षों में हाथापाई हुई। यहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन झगड़ा बढ़ता गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बीचबचाव किया। पुलिस ने इरफान, इमरान, मोहमद फैजान सिद्धीकी को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। मारपीट में शिवराज डिल्लीवाल, कमल व अन्य के चोट आई। घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार व मेडिकल करवाया है।

यह भी पढ़ें : अतिक्रमण की हदें पार, पुलिस बूथ पर कब्जा जमाकर खोल ली दुकान

परस्पर शिकायत पर मुकदमे

राजस्थान के अजमेर में दरगाह थाना पुलिस ने शिकायत पर परस्पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। स्कूटर सवार युवती ने इमरान, इरफान व मोहमद अनवर समेत 5-6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं मोहमद अनवर ने रेणू व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कडक्का चौक में स्कूटर-बाइक में मामूली टक्कर पर बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अभद्रता व मारपीट कर दी। यहां मौजूद लोग बीचबचाव में आए तो युवकों के साथियों ने भी मारपीट शुरू कर दी। क्षेत्रवासी की सूचना पर पुलिस कन्ट्रोल रूम व दरगाह थाने से पुलिस जाप्ता पहुंचा।

यह भी पढ़ें : फ़िल्मी स्टाइल में जीजा के परिवार पर साले ने किया हमला, मां की तोड़ी हड्डी, 5 जने घायल

इनका कहना है

बाइक को लेकर आपसी कहासुनी के बाद दो पक्ष में झगड़ा हुआ था। तीन जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। परस्पर मिली शिकायत पर मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

लक्ष्मणराम चौधरी, सीओ दरगाह