17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन में वसूले 20.40 करोड़ बकाया50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोताओं से की वसूली

अजमेर डिस्कॉम

less than 1 minute read
Google source verification
Ajmer Discom :

Ajmer Discom :

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom द्वारा 50 हजार से अधिक बकाया outstanding वाले उपभोक्ताओं consumers से वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 1162 उपभोक्ताओं से एक दिन में 20.40 करोड रुपयों की वसूली recovery की गई है। बकाया वसूली में और तेजी लाने के लिए डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बैठक लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा राजस्व वसूली के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली करना निगम का उद्देश्य है।निगम ने अब तक कुल 20.40 करोड रुपयों की राजस्व वसूली की है। जिसमें से अजमेर शहर वृत्त से 50.77 लाख व अजमेर जिला वृत्त से 69.21 लाख रुपए की राजस्व वसूली हुई है। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के कुल बकाया में 4209 सरकारी दफ्तरों का 65.25 करोड़ रुपए बकाया है। जिनमे से 59 सरकारी दफ्तरों में से 41.16 लाख रुपयों की रिकवरी की जा चुकी है। इस अभियान में और तेजी लाने के लिए भाटी ने अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

कहां कितनी वसूली

भाटी ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक सर्वाधिक वसूली चित्तौडगढ़़ से 5.21 करोड़ रुपयों की हुई है। इसके अलावा भीलवाड़ा से 2.35 करोड़, नागौर से 1.21 करोड़, झुंझुनूं से 29.79 लाख,सीकर से 4.09 करोड़,उदयपुर से 26.94 लाख, बांसवाड़ा से 45.81 लाख,डूंगरपुर से 17.50 लाख,राजसमन्द से 5.09 करोड़ एवं प्रतापगढ़ से 3.77 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई। प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने अधिकारियों को 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए।

read more: केंद्रीय सतर्कता आयोग करेगा टेंडर गड़बडिय़ों की जांच