13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2025: सीबीएसई, रीट-नीट सहित कई बड़ी परीक्षाओं में नए साल से होंगे बदलाव, जरूरी होगी 75% उपस्थिति

Student News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 फरवरी को रीट का आयोजन करेगा। इस बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी होगी। अभ्यर्थियों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

New Year 2025 Changes: साल 2025 परीक्षाओं में नवाचार और बदलाव के लिहाज से काफी अहम रहेगा। इनमें सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य अहम प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।

सीबीएसई की 15 फरवरी से शुरू होने वाली दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में 44 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठेंगे। बोर्ड ने 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की है। इससे कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हॉल में सीसीटीवी अनिवार्य किया गया है। सत्र 2025-26 से दसवीं-बारहवीं में साल में दो बार परीक्षा कराने की शुरुआत भी होगी। विद्यार्थी सुविधानुसार परीक्षा दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें : किसान 31 दिसंबर तक करवा लें ये जरूरी काम, नहीं तो प्रधानमंत्री की इस योजना का नहीं मिलेगा लाभ !

महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेज में सत्र 2024-25 से यूजी सेकंड ईयर में सेमेस्टर पद्धति की शुरुआत हुई है। पहली बार सेमेस्टर परीक्षा जनवरी-फरवरी या इसके बाद होगी। इसके बाद 2025-26 से यूजी तृतीय वर्ष में सेमेस्टर परीक्षा पद्धति लागू होगी। आरपीएससी 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर चुका है।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 फरवरी को रीट का आयोजन करेगा। इसमें 10 से 15 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। इस बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी होगी। अभ्यर्थियों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 7 जिलों में IMD ने दे दिया ओलावृष्टि का Orange Alert, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ करवाएगा राजस्थान में बारिश, जानें Today Weather Update