
New Year 2025 Changes: साल 2025 परीक्षाओं में नवाचार और बदलाव के लिहाज से काफी अहम रहेगा। इनमें सीबीएसई, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य अहम प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं।
सीबीएसई की 15 फरवरी से शुरू होने वाली दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में 44 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठेंगे। बोर्ड ने 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की है। इससे कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा हॉल में सीसीटीवी अनिवार्य किया गया है। सत्र 2025-26 से दसवीं-बारहवीं में साल में दो बार परीक्षा कराने की शुरुआत भी होगी। विद्यार्थी सुविधानुसार परीक्षा दे सकेंगे।
महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेज में सत्र 2024-25 से यूजी सेकंड ईयर में सेमेस्टर पद्धति की शुरुआत हुई है। पहली बार सेमेस्टर परीक्षा जनवरी-फरवरी या इसके बाद होगी। इसके बाद 2025-26 से यूजी तृतीय वर्ष में सेमेस्टर परीक्षा पद्धति लागू होगी। आरपीएससी 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर चुका है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 फरवरी को रीट का आयोजन करेगा। इसमें 10 से 15 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। इस बार बायोमेट्रिक अटेंडेंस जरूरी होगी। अभ्यर्थियों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
Published on:
26 Dec 2024 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
