18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 महीने में 20667 कृषि कनेक्शन जारी

अजमेर डिस्कॉम

2 min read
Google source verification
ajmer discom vigilance

ajmer discom vigilance

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम चालू वित्तीय वर्ष के 7 महीनों में अक्टूबर तक 20667 कृषि कनेक्शन जारी किए हैं। निगम के एमडी वी.एस.भाटी के अनुसार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए तीनों डिसकॉम्स को 50 हजार कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य दिया था। अजमेर सिटी सर्किल में 773, अजमेर जिला सर्किल में 1162, भीलवाड़ा 2997, नागौर 1227, झुंझुनूं 2241, सीकर 2787, बांसवाड़ा 882, डूंगरपुर 1418, चित्तौडगढ़़ 2629, प्रतापगढ़ 1350, राजसमंद 712 तथा उदयपुर में 2489 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है। जारी किए गए कनेक्शनों में अनुसूचित जाति के 3162 कनेक्शन, सामान्य के 8212, अनुसूचित जनजाति के 3798 कनेक्शन तथा बूंद-बूंद सिंचाई योजना के तहत 5442 कनेक्शन जारी किए गए।
7 माह में 11 केवी की 4360 किमी लाइन डाली

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने पिछले सात महीने में 11 जिलों की गांव-ढाणी तक बिजली पहुंचाने के लिए 11 केवी की 4360 किलोमीटर लाइनें बिछाई हैं। निगम के एमडी वी.एस. भाटी के अनुसार दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। इसके तहत अजमेर सिटी सर्किल में 175.70 किमी, अजमेर जिला सर्किल में 365.68, भीलवाड़ा 566, नागौर 546.57, झुंझुनूं 289.57, सीकर 588.67, बांसवाड़ा 130.79, डूंगरपुर 493.56, चित्तौडगढ़़ 215.59, प्रतापगढ़ 291.51, उदयपुर 651.41 तथा राजसमंद में 45.11 किलोमीटर लम्बी 11 केवी लाइनें बिछाई गई।
मौके पर रिकॉर्ड दुरुस्ती, पट्टों का वितरण

प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्रामीणों की मिली राहत
अजमेर. प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देराठूं में आयोजित शिविर में उपस्थित हुए सांवरा पुत्र रामकरण ने राताखेड़ा की भूमि संबंधी रिकॉर्ड में नाम सुधारे जाने का आवेदन करने पर शिविर प्रभारी द्वारा मौके पर राजस्व कार्मिकों को प्रकरण की जांच करने हेतु निर्देशित किया। इसमें त्रुटि पाए जाने पर मौके पर ही इन्द्राज दुरूस्ती के आदेश दे दिए गए। रिकॉर्ड में श्रवण का सही नाम सांवरा अंकित कर दिया गया।

डूमाडा केंप में 610 पट्टों का वितरण

सराधना. ग्राम पंचायत डूमाड़ा मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित कैंप में 610 पट्टों का वितरण किया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम महावीर सिंह के समक्ष राजस्व गांव आम्बा मशीनिया को पृथक करने का प्रस्ताव रखा। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन द्वारा मौके पर ही ग्राम पंचायत को लगभग 395 बीघा जमीन आवंटित कर दी गई। जिससे डूमाड़ा के 200 व आम्बा मशीनिया के 1000 परिवारों को लाभ मिला। वहीं शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास व पट्टे का लाभ प्रदान किया गया।