26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 साल में 26.75 करोड़ की बिजली चोरी पकड़ी

531 बिजली चोर गिरफ्तार14529 एफआईआर दर्ज 16018 मुकदमों का निस्तारण अजमेर डिस्कॉम

2 min read
Google source verification
Ajmer Discom'

अजमेर डिस्कॉम

भूपेन्द्र सिंह

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom ने बढ़ती बिजली चोरी power theft पर सख्ती से लगाम लगाना शुरु कर दिया है। इसी का नतीजा है कि पिछले तीन साल years में बिजली चोरी के मामले में 14 हजार 529 एफआईआर दर्ज करते हुए 531 बिजली चोरों को गिरफ्तार किया। वहीं 16 हजार 018 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 26 करोड़ crore 75 लाख रुपए की 76 हजार रुपए की रिकवरी भी की गई। बिजली चोरी पर लगाम लगाने से निगम के ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस(टीएंडडी) में भी गिरावट आई है। कनेक्शन लेने वालों की संख्या की भी बढ़ी है। मामले में खास यह भी है कि कई जगह निगम के कर्मचारी अधिकारी भी बिजली चोरी करवाते पकड़े गए तो बड़ी मात्रा में निगम का सामान भी बिजली चोरी से बरामद हुआ। वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिजली चोरी के मामले में 5314 मुकदमें दर्ज किए। 7143 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 1276.15 लाख रुपए की रिकवरी करते हुए 229 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2017-18 में 2782 मुकदमें दर्ज किए। 3563 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 608.39 लाख रुपए की रिकवरी करते हुए 134 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पिछले वित्तीय वर्ष का हाल

वित्तीय वर्ष 2019-20 में 6433 मुकदमें दर्ज किए। 5312 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 791.22 लाख रुपए की रिकवरी करते हुए 168 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अकेले मार्च 2020 के दौरान ही 647 ही एफआईआर बिजली चोरी के मामलों दर्ज करते हुए 16 बिजली चारों को गिरफ्तार भी किया गया है। इनसे 1 करोड़ 1 लाख 64 हजार रुपए की रिकवरी की गई। मार्च में भीलवाड़ा के विद्युत चोरी निरोधक थाने में सर्वाधिक 222 बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।
यहां हुई गिरफ्तारी

निगम के विद्युत चोरी निरोधक थाना अजमेर में मार्च में बिजली चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। भीलवाड़ा में 4 ,नागौर में 2, मकराना में 1, झुंझुनू 3,बड़ी सादड़ी में 1,प्रतापगढ़ में 1,राजसमनद में 1 तथा रींगस में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
कहां कितनी एफआईआर

बिजली चोरी के मामले में मार्च में विद्युत चोरी निरोधक थाना भीलवाड़ा में सर्वाधिक 100 मुकदमें दर्ज किए गए। नागौर में 31 मुकदमें दर्ज किए गए। अजमेर में 23,किशनगढ़ 15, मकराना 39,झुंझुनू 26,खेतड़ी 22,सीकर में 37, रीगंस 36, चित्तौडगढ़़ 34,बड़ी सादड़ी में 58,प्रतापगढ़ 62, बांसवाड़ा 25, डूंगरपुर 32,राजसमन्द 33,उदयपुर 49 तथा सलूम्बर में इस अवधि में 25 एफआईआर दर्ज की गई।

read more: अवधि विस्तार पर ब्याज व पेनल्टी में मिलेगी छूट