
OMR शीट (फोटो: पत्रिका)
Money Scam For Govt Job: राजस्थान लोकसेवा आयोग की सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के नाम पर युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले में कोचिंग सेंटर में सामान्य ज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मीरशाहअली इन्द्रा कॉलोनी निवासी प्रवीण मलूका(30) ने रिपोर्ट दी कि जनवरी 2023 से वह कृष्णा एकेडमी अजमेर में कोचिंग ले रहा था। कोचिंग सेंटर पर सामान्य ज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक नागौर जिले थांवला, पीह निवासी जितेन्द्र सिंह ने उसे कहा कि उसकी आरपीएससी में अच्छी जान-पहचान है। तुम्हारा सैंकेण्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा-2022 में सलेक्शन करवा दूंगा। वह उसकी ओएमआर शीट में नंबर बढवा नौकरी लगवा देगा। जब उसने मना किया तो आरोपी ने उसको अपनी बातों में फंसा लिया।
इसके पश्चात आरोपी ने उसको एक लाख रुपए पहले और पांच लाख बाद में देने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने उसको नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उससे 95 हजार रुपए 20 जून 2023 को भोपों का बाड़ा में ले लिए थे। शेष 5 लाख रुपए व्यवस्था करने की कह दिया। उसने उसको पक्का नौकरी लगाने का वादा किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पीड़ित मालूका ने बताया कि जब रिजल्ट आया, तो उसका चयन नहीं हुआ। तब उसने आरोपी से पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। आरोपी ने उसे कहा कि उसने कई लोगों को नौकरी लगवा दी है। विश्वास रखो, दूसरी सूची में तुहारा नाम आ जाएगा। इसके बाद जब भी वह पूछता तो वह टालमटोल कर देता था। तब मालूका ने आरोपी से पैसे वापस देने के लिए कहा। तब आरोपी ने उसको 40 हजार रुपए नकद व 15 हजार रुपए ऑन लाइन लौटा दिए। बकाया 40 हजार रुपए की मांग की तो आरोपी ने शेष रकम देने से इनकार कर दिया।
कृष्णा एकेडमी संस्थान का प्रकरण से कोई लेनादेना नहीं है। जितेन्द्र सिंह करीब डेढ़ साल से उनकी एकेडमी में काम नहीं कर रहा है।
ललित मेवाड़ा, डायरेक्टर कृष्णा एकेडमी, अजमेर
Published on:
28 May 2025 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
