अजमेर. गंज थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ा क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को भी पकड़ा है। जो मैच के लिए सट्टा लगवा रहे थे।पुलिस को क्रिकेट पर सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने टीम बना कर छापा मारा जहां खाईवाली करते हेमंत कुमार पुत्र अशोक कुमार सिंधी, दीपक पुत्र गोवर्धन लाल सिंधी, जितेंद्र मंगलानी पुत्र किशनलाल सिंधी को मौके से पकड़ा। यह तीनों आईपीएल में हुए चेन्नई सुपर किंग और हैदराबाद सनराइज के मैच पर बैटिंग करा रहे थे। पुलिस को मौके से करीब 38 लाख रुपए का हिसाब मिला है। आरोपियों के कब्जे से एक एलसीडी टीवी, एक लैपटॉप, दो रजिस्टर, दो फोन और करीब पांच हजार रुपए नकद भी मिले है।