28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# Corona effect- स्पेन सहित दूसरे देशों के 31 पर्यटकों ने छोड़ी तीर्थनगरी

पुष्कर से परदेसी सैलानियों की स्वदेश रवानगी लगातार छठे दिन जारी

2 min read
Google source verification
स्पेन सहित दूसरे देशों के 31 पर्यटकों ने छोड़ी तीर्थनगरी

पुष्कर में दिल्ली के लिए रवाना होते समय बस में सामान रखते विदेशी पर्यटक।

पुष्कर (अजमेर). पैर पसारते कोरोना वायरस के चलते तीर्थनगरी से विदेशी पर्यटकों का स्वदेश वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। होटलें व गेस्टहाउस विदेशी पर्यटकों से खाली होने लगे हैं। शनिवार को लगातार छठे दिन 31 विदेशी पर्यटक स्वदेश जाने के लिए बस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इनमें सबसे अधिक स्पेन के करीब 15 व शेष अन्य देश के थे। रविवार को फ्रांस के पचास पर्यटक पुष्कर छोड़ देंगे। अब तक छह दिन में कुल 233 पर्यटक पुष्कर छोड़ चुके है तथा अब करीब पौने चार सौ पर्यटक अभी भी पुष्कर में रह रहे हैं।

स्वदेश रवाना हुए सभी पर्यटकों को मेडीकल स्क्रीनिंग के बाद देखरेख में बस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। वहां से इमरजेन्सी फ्लाइट से स्वदेश के लिए रवानगी लेंगे। संबंधित पर्यटकों के दूतावासों से सम्पर्क व निर्देशों के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है।

होटल-रेस्ट हाउस हुए सूने

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन से पुष्कर में रहने वाले विदेशी पर्यटक परेशान हो चुके हैं। साथ ही उन्हें अब अपनी सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी है। यही कारण है कि तीर्थनगरी विदेशी पर्यटकों से खाली होने लगी है। यहां के होटल गेस्ट हाउसों और रूफ टॉप रेस्टोरेंटों में सन्नाटा पसरने लगा है।

पलायन पर एक नजर
लॉक डाउन के बाद 23 मार्च को इजरायल के 118 पर्यटकों ने पुष्कर छोड़ा था। उसके बाद 24 मार्च को 20 तथा 25 मार्च को 61 व 26 मार्च को 2, 27 मार्च को 1 व 28 मार्च को 31 पर्यटकों ने स्वदेश के लिए रवानगी ली।

पुष्कर क्षेत्र में 429 विदेशियों सहित 929 जने क्वारंटाइन


उपखंड क्षेत्र में नगरपालिका एवं आठ पंचायत क्षेत्रों में आए 429 विदेशी पर्यटकों सहित अन्यत्र स्थानों से आए करीब 929 लोगों को होटलों व घरों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है। क्वारंटाइन किए गए कोरोना संदिग्धों में भीलवाड़ा से लौटा पुष्कर पालिका क्षेत्र का एक युवक भी है। जबकि उपखंड क्षेत्र की आठ पंचायतों में कुल 500 जने क्वारंटाइन किए गए हैं। इन सभी के रहवास के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।

भारी पड़ सकती है लापरवाही

क्वारंटाइन किए गए 929 जनों के आवासों पर पाबंदी के दौरान कड़े पहरे के रूप में शिक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। चर्चा है कि शिक्षाकर्मी क्वारंटाइन किए गए कोरोना संदिग्धों को घरों से बाहर निकलने दे रहे हैं। शिक्षाकर्मियों की कथित लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। हालाकि प्रशासन को लापरवाही की रिपोर्ट मिल चुकी है तथा सख्ती बरतने की कार्रवाई की जा सकती है।

नसीराबाद में 8 संदिग्धों को किया होम आइसोलेट

नसीराबाद (अजमेर). राजकीय सामान्य चिकित्सालय क्षेत्र के शनिवार को 8 कोरोना संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेट किया गया। राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि शुक्रवार को संदिग्धों का आंकड़ा 73 था। शनिवार को 8 संदिग्धों के और मिलने पर इनका आंकड़ा 81 हो गया है लेकिन जांच के बाद कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया तथा सभी संदिग्धों को 14 दिनो तक होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। डॉ. कपूर ने बताया कि चिकित्सा विभाग उन पर नजर बनाए हुए हैं और उनके घरों के बाहर निर्धारित कोविड-19 का फार्म चस्पा किया गया है। ऐसे मरीज को घर के बाहर नहीं घूमने के लिए पूर्णत: पाबंद किया गया है।

Story Loader