20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

केन्द्र पर हुई वीडियोग्राफी, मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत रविवार को परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ा दी गई। रविवार को भी दो पारियों में पेपर हुए। जिला कलक्टर अंश दीप और एसपी चूनाराम जाट ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों पारियों में परीक्षा समय के आस-पास नगर में वाहनों की रेलमपेल रही।

Google source verification

अजमेर.

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तहत रविवार को परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ा दी गई। रविवार को भी दो पारियों में पेपर हुए। जिला कलक्टर अंश दीप और एसपी चूनाराम जाट ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों पारियों में परीक्षा समय के आस-पास नगर में वाहनों की रेलमपेल रही। मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। पहली पारी में सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक हुआ। सुबह की पारी के लिए 8.30 और दोपहर में 1.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश सख्ती से रोक दिया गया। कुछ परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थी केंद्र में प्रवेश से वंचित रह गए।

दो पारियों में परीक्षा

रविवार सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक 66 केंद्रों पर सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 21 हजार 900 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक 40 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें 12 हजार 500 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

अधिकारियों ने किया दौरा

रविवार को जिला कलक्टर अंश दीप व पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने कचहरी रोड स्थित गुजराती स्कूल, स्टेशन रोड स्थित राजकीय मोइनिया इस्लामिया स्कूल व केसरगंज स्थित डीएवी स्कूल तथा मथुरा प्रसाद गुलाबदेवी आर्य कन्या विद्यालय (चाचीजी के स्कूल) का दौरा किया।

मेटल डिटेक्टर से जांच

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई गई।

केंद्रों पर रही सख्ती

परीक्षा केंद्रों पर घड़ी, अंगूठी, चूड़ी, मोबाइल सहित किसी सामान को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। केंद्रों पर फुल शर्ट-कुर्ते पहने अभ्यर्थियों को टी-शर्ट जुटानी पड़ी। कानों से सोने की बालियां-लोंग आदि उतारनी पड़ी।

सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल

दोनों पारियों की परीक्षा के समय सड़कों पर वाहनों की रेलमपेल रही। वैशाली नगर, जयपुर रोड, सिविल लाइंस, ब्यावर रोड सहित कई जगह वाहनों की कतारें लग गई। शहरवासियों को इससे खासी परेशानी हुई।