
रेलवे अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित किए गए पलंग।
अजमेर. कोराना वायरस की वजह से उपजे हालातों से निपटने के लिए रेलवे की ओर से अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। जरुरी सामान की आपूर्ति के लिए अजमेर मंडल से होकर 45 मालगाडि़यों का संचालन करने साथ छह ट्रिप पार्सल एक्सप्रेस चलाई जा रही हैं। अजमेर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका सहित मंडल के अधिकारी तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं।
रेलवे अस्पताल में 40 पलंग कोराना संक्रमितों के लिए आरक्षित किए गए हैं। रोगियों से बात करने के लिए माइक और मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मदार व उदयपुर डिपो में 85 ट्रेन कोच आइसोलेशन केंद्रों में तब्दील किए जा रहे हैं। अजमेर, फालना व उदयपुर रेलखंड पर रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजन को सेनिटाजर व फेस मास्क वितरित करने के लिए आपदा ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। अजमेर रेल मंडल में अब तक 6 हजार 310 मास्क व 151 लीटर सेनिटाइजर वितरित किए गए हैं।
Published on:
04 Apr 2020 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
