
अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सभी उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद सभी डिस्कॉम आंकलन में जुट गए हैं। अजमेर डिस्कॉम में अनुमानित तौर पर 45 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। डिस्कॉम फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क सहित अन्य उपकर में छूट और अन्य आकलन में जुटा है। सरकार को प्रति डिस्कॉम करीब 3000 करोड़ से ज्यादा का सालाना भार पड़ सकता है। मुख्यमंत्री ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सौ यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है। अजमेर डिस्कॉम के करीब 45 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ता इसमें शामिल हैं।
तब 2408 करोड़ का था आकलन
बीती 10 फरवरी को सरकार ने बजट में सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की थी। तब अजमेर डिस्कॉम ने घरेलू बिजली अनुदान से करीब 2408 करोड़ रुपए भार का आकलन किया था। अब डिस्कॉम की ओर से फ्यूल सरचार्ज, स्थायी शुल्क सहित अन्य उपकर में राहत दी गई है। इसको लेकर डिस्कॉम्स के चेयरमैन सहित तीनों डिस्कॉम के वित्त निदेशक इसका आकलन करने में जुटे हैं।
Published on:
02 Jun 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
