
Ajmer news-वैशालीनगर क्षेत्र में शराब की 5 दुकानें की बंद
अजमेर. वैशालीनगर क्षेत्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में जहरीली शराब का संदेह होने पर आबकारी विभाग ने शराब की 5 दुकानों को सीज कर दिया। सीज से पहले विभागीय टीम ने यहां से शराब के नमूने लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला को भेजे हैं, हालांकि प्रारंभिक पड़ताल में शराब के सैम्पल ठीक पाए गए हैं।
गुरुवार को घर में बैठकर शराब पी रहे तीन युवकों में से एक की मौत होने के बाद प्रशासनिक अमले में मचे हड़कम्प के बाद आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। देर शाम जिला आबकारी अधिकारी तारामति वैष्णव के साथ विभागीय दल ने माकडवाली रोड, वैशालीनगर, क्रिश्चियन गंज क्षेत्र की आधा दर्जन दुकान की जांच की। दल ने घटनास्थल पर मिली अंग्रेजी शराब के दो ब्रांड के नमूने जांच के लिए। इन्हें शुक्रवार को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है।
तीन जने गटक गए दो बोतल
जानकारों के मुताबिक इन्दिरा कॉलोनी निवासी बृजेश उर्फ बिरजू, विक्रम सिंह उर्फ बाबू व अमित उर्फ कालू ने महज 2 से 3 घंटे में बिना पानी मिलाए दो बोतल अंग्रेजी शराब गटक ली। कम समय में बगैर पानी डाले शराब का सेवन जानलेवा साबित हुआ। अमित ने बताया कि विक्रम व बृजेश आमतौर पर देशी शराब पीते थे। गुरुवार को बिना पानी डाले देशी शराब के अंदाज में अंग्रेजी शराब का सेवन कर लिया।
इनका कहना है...
घटनास्थल पर मिली बोतल लाइसेंसी ठेके से खरीदी गई वैध शराब की है। वैशालीनगर की शराब की 5 दुकानों से सेम्पल जांच के लिए भेजकर सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें बंद किया है। प्रथमदृष्टया जहरीली शराब की मौजूदगी नहीं मिली है।
- तारामति वैष्णव, जिला आबकारी अधिकारी
Published on:
19 Nov 2022 05:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
