
पांच माह में 7 जनों की मौत, 27 जने घायल,पांच माह में 7 जनों की मौत, 27 जने घायल,पांच माह में 7 जनों की मौत, 27 जने घायल
मनीष कुमार सिंह
अजमेर. शहर के पास से गुजर रहा राष्ट्रीय राजमार्ग कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते 5 माह में 31 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं पेश आ चुकी हैं। इसमें 7 जने अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही अकाल काल के ग्रास बन चुके हैं।शहर के बाहर से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग दुपहिया व छोटे चौपहिया वाहनों के लिए सुरक्षित नहीं हैं।
आदर्शनगर थाना क्षेत्र से गुजरते करीब 7 किमी. के राजमार्ग पर बीते 5 माह में 31 सड़क दुर्घटनाएं पेश आ चुकी हैं। इसमें मई माह में सर्वाधिक 8 दुर्घटनाएं पेश आईं। शेष चार माह में 21 दुर्घटनाएं हुईं। इसमें 7 जनों ने जान गंवा दी तो 27 जने गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ने वालों का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है।
मई माह में हुई दुर्घटनाएं
आदर्शनगर थाना पुलिस के मई के दुर्घटना के आंकड़ों पर नजर डालें तो 8 सड़क दुर्घटनाएं पेश आई, जिसमें 2 जनों की मौत हो गई जबकि छह जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। खास बात है कि यह हालात तब हैं जब एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने आदर्शनगर थाना क्षेत्र में राजमार्ग पर बने अवैध कट को बंद कर दिए हैं।
थाना क्षेत्र में तीन ब्लैक स्पॉट
आदर्शनगर थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर महज 7 किमी की दूरी में तीन ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना) स्थल हैं। इसमें सेंदरिया चौराहा, पालरा और बड़लिया चौराहा शामिल है।
आदर्शनगर थाना क्षेत्र साल 2023 के पांच माह दुर्घटनाएं, मौत
माह-----------दुर्घटनाएं-----मृत्यु------घायल
जनवरी--------05------------03--------04
फरवरी--------07------------00--------06
मार्च-----------07------------02--------07
अप्रेल----------04-----------00--------04
मई-------------08-----------02--------06
कुल------------31-----------07--------27
सर्विस लेन अतिक्रमण मुक्तसड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए सर्विस लेन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करवा दिया है। एनएचआई की ओर से कट बंद किए गए हैं। सर्विस लेन के इस्तेमाल के साथ आमजन को यातायात नियमों की पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
- सुगन सिंह, थानाप्रभारी, आदर्शनगर
Published on:
02 Jun 2023 05:17 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
