25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

71 हजार उपभोक्ताओं के मीटर संदिग्ध

17.82 लाख उपभोक्ता प्रतिमाह कर रहे हैं 50 यूनिट से कम बिजली का उपभोग 62 फीसदी उपभोक्ताओं की जांच,10.13 लाख उपभोक्ता सही मिलेअजमेर डिस्कॉम

2 min read
Google source verification
71 हजार उपभोक्ताओं के मीटर संदिग्ध

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर. ajmer discom अजमेर विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले 11 जिलों कुल 44 लाख 48 हजार 843 नियमित उपभोक्ताओं consumers में से 17 लाख 82 हजार 705 उपभोक्ता प्रतिमाह 50 यूनिट से कम बिजली का उपभोग कर रहे हैं। निगम प्रबन्धन इन उपभोक्ताओं की जाचं करवा रहा है कि क्या वास्तव में इन उपभोक्ताओं के यहां उपभोग कम है अथवा अन्य कारण है। निगम अब तक 11 लाख 5 हजार 398 उपभोक्ताओं की जांच कर चुका है इनमें से 60 फीसदी यानि 10 लाख 13 हजार 505 उपभोक्ता सही पाए गए हैं। 71 thousand 71 हजार 11 उपभोक्ताओं के मीटर संदिग्ध suspected हैं।
जबकि 23 हजार 916 उपभोक्ता के बिजली चोरी व समानान्तर लाइन पाई गई है। 20 हजार 882 उपभोक्ताओं की रीडिंग एमआरआई के जरिए की गई। अब तक की जांच में 29 हजार 248 उपभोक्ताओं का मीटर डिफेक्टिव पाया गया। वहीं 17 हजार 847 उपभोक्ताओं को संदिग्ध मानते हुए जांच के दायरे में रखा गया है। निगम ने उपभोक्ता के मीटरों की जांच के साथ ही 3 हजार 13 वीजिलेंस चेकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) भरी गई। निगम ने 50 यूनिट से कम उपभोग वाले उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच के लिए एसई,एक्सईएन,जेइएन को फील्ड में उतारा है।
नागौर बना पहेली
निगम के तहत आने वाले नागौर जिले में में सर्वाधिक 2 लाख 66 हजार 493 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका प्रतिमाह मासिक विद्युत उपभोग 50 यूनिट या उससे कम है। जबकि नागौर में कुल उपभोक्ताओं की संख्या 6 लाख 4 हजार 453 है। यहां बिजली की चोरी छीजत भी 35 प्रतिशत से अधिक है।
50 यूनिट प्रतिमाह वाले उपभोक्ता

अजमेर सिटी सर्किल में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 79 हजार 605 है। इसी meters तरह अजमेर जिला सर्किल में 96 हजार 602, भीलवाड़ा में 1 लाख 88 हजार 571, झुंंझुनू में 1 लाख 64 हजार 601, सीकर में 2 लाख 10 हजार 264, उदयपुर में 2 लाख 29 हजार 150, राजसमन्द में 1 लाख 28 हजार 964, बांसवाड़ा में 99 हजार 325, डूंगरपुर में 1 लाख 29 हजार 837, चित्तौड़ में 1 लाख 42 हजार 22 तथा प्रतापगढ़ में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 65 हजार 371 है।

read more: उत्साह के साथ किया मतदान, मतदान केन्द्रों पर लगी रही कतारें


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग