1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

811 th URS: जुमे की नमाज के लिए पहुंचना शुरू हुए नमाजी

11 वें उर्स में शिरकत करने आए जायरीन शुक्रवार को नमाज के पहुंचना शुरू हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
जुमे की नमाज के लिए पहुंचना शुरू हुए नमाजी

जुमे की नमाज के लिए पहुंचना शुरू हुए नमाजी

सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स में शिरकत करने आए जायरीन शुक्रवार को नमाज के पहुंचना शुरू हो गए हैं। दरगाह से एक किलोमीटर दूर तक सडक़ों पर नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे हैं। अधिकांश जायरीन की इच्छा है कि जुमे की नमाज वे दरगाह शरीफ में अंदर ही अदा करें, लेकिन दरगाह करीब 11.15 बजे तक ही नमाजियों से पूरी भर गई । दरगाह परिसर में शाहजहांनी मस्जिद, अहाता ए नूर, अरकाट का दालान, हमीद अली का दालान, सेहन चिराग , बाबा फरीद के चिल्ला, अकबरी मस्जिद के सामने का दालान, खादिमों के हुजरों, महफिल खाना, बुलंद दरवाजा और सभी सेहन में नमाजियों की सफें लगीं हैं। परिसर में हर तरफ नमाजी ही नमाजी नजर आ रहे हैं।

हजारों जायरीन पहुंचे अजमेर

अजमेर. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स के लिए हजारों जायरीन अजमेर पहुंच चुके हैं। जायरीन का दरगाह में चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज होगी। इसमें हजारों जायरीन के शामिल होने की उम्मीद है।गरीब नवाज का 811 वां उर्स 23 जनवरी से जारी है। उर्स के दौरान जुमे की नमाज शुक्रवार को होगी। शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी नमाज अदा कराएंगे। दरगाह की शाहजहांनी मस्जिद, अकबरी मस्जिद सहित पूरे परिसर, दरगाह बाजार और आसपास के इलाकों में हजारों जायरीन और धर्मावलंबी नमाज अदा कर देश में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ मांगेंगे।

1.50 लाख से ज्यादा जायरीन

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स में कायड़ विश्राम स्थली में 400 से ज्यादा बस, ट्रक, कार-जीप के अलावा ट्रेनों से 1.50 लाख से ज्यादा जायरीन पहुंच चुके हैं। यह सिलसिला 29 जनवरी को छठी की रस्म तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान जायरीन के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।