
court
अजमेेर. शहर के एक आश्रय स्थल के कर्मचारी पर आश्रय स्थल पर रहने वाले नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य के मामले में अब प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रबंधन के जयपुर से आए एक उच्च अधिकारी की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस ने आरोपी कर्मचारी कैलाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रथम सूचना में बताया गया कि पीडि़त किशोर 18 मई को कुछ काम कर रहा था। आरोपी ने उसे छत से कपड़े लेकर कमरे में रखने के लिए भेजा। जब वह कमरे में गया तो आरोपी भी वहां पहुंच गया और कमरा बंद कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। उसने शोर मचाना चाहा तो आरोपी ने उसे किसी से भी बात नहीं करने के लिए धमकाया। बाद में घटना की जानकारी प्रबंधन को मिली।
मामले को दबाने का प्रयासमामले में परिवादी प्रबंधन के जयपुर से आए अधिकारी ने प्राथमिकी में बताया कि इतने गंभीर मामले की रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली ना ही पुलिस को दी गई। घटना के बारे में नाबालिग के वीडियो के जरिए जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी को उन्होंने वाट्स एप किया। इसके बावजूद उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।मामला दर्ज नहीं कर आरोपी को बचाने का प्रयास करना जाहिर हुआ। मामला नाबालिग से कुकर्म से सम्बन्धित है तथा प्रकरण में जानबूझ कर अनुचित रूप से आरोपी को बचाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 377 भादसं व 3/4 5(डी) (एफ) (एम)/6 पोक्सो एक्ट 2012 में मामला दर्ज कर लिया।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्य पहुंचे
मामले की जानकारी मिलने पर शनिवार देर रात बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा, सदस्य अरविंद मीणा व बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सांवलानी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त से मामले की प्राथमिक जानकारी ली।वहीं इस संबंध में संबंधित थानाधिकारी का कहना है कि प्रकरण आज ही दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
Published on:
09 Jul 2023 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
