
RPSC (फोटो: पत्रिका)
RPSC RECRUITMENT 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन में आधार/जन आधार नंबर अपडेट करना जरूरी कर दिया है। ई-केवाईसी के बिना आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कार्मिक विभाग के बीते वर्ष 27 नवंबर को जारी नोटिफिकेशन में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की अनुमति दी है।
स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से किसी भी भर्ती में आवेदन करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। आयोग ने 7 जुलाई से आधार/जन आधार के माध्यम से ओटीआर ई-केवाईसी करने का अवसर दिया है। केवाईसी पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भर्ती आवेदन नहीं कर सकेंगे।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन में 69 लाख 58 हजार 433 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें से आधार नंबर से सत्यापित 37 लाख 53 हजार 302, जन आधार से सत्यापित 21 लाख 70 हजार 830 अभ्यर्थी हैं। बकाया 10 लाख 34 हजार 301 अभ्यर्थियों ने एसएसओ आइडी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराया है।
ओटीआर प्रोफाइल की जांच में अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक प्रोफाइल विभिन्न एसएसओ आइडी के माध्यम से बने मिले हैं। दोहरीकरण को रोकने और अभ्यर्थी की पहचान के लिए एसएसओ आइडी द्वारा बनाए गए अपने ओटीआर प्रोफाइल को आधार अथवा जन आधार द्वारा ई-केवाईसी के माध्यम से सत्यापित करना होगा।
Updated on:
04 Jul 2025 10:06 am
Published on:
04 Jul 2025 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
