
ajmer,ajmer,ajmer
अजमेर. शहर में हर गतिविधि की निगरानी तथा घटना-दुर्घटना पर त्वरित रेस्पॉंन्स के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया अभय कमांड Abhay command एवं पुलिस कंट्रोलरूम control room सेंटर center अब छोटा smaller,पडऩे लगा है। भवन में एक मंजिल और बनाए जाने की दरकार है जिससे सेंटर का संचालन सही तरह से हो सके। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने स्मार्ट सिटी सीईओ को पत्र लिखकर अभय कमांड सेंटर पर वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एवं कंट्रोल रूप में पदस्थापित स्टाफ के बैठने और रिकॉर्ड संधारण के लिए अभय कमांड सेंटर की तृतीय मंजिल की तृतीय मंजिल निर्माण का आग्रह किया है। वर्तमान में अभय कमांड सेंटर पर वरिष्ट अधिकारियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है। कंट्रोल रूम में पदस्थापित स्टाफ के बैठने और न ही रिकॉर्ड संधारण की उचित व्यवस्था है।
इसलिए है विस्तार की जरूरत
भविष्य में और पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थापित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,उप पुलिस अधीक्षक,पुलिस निरीक्षक के लिए एक-एक कमरे व बाथरूम मय फर्नीचर के साथ बनाए जाने, पुलिस कंट्रोल रूम/पुलिस वायरलैस के लिए 3 तीन कमरे मय एसी व बाथरूम तथा पुलिस कंट्रोल रूम पर रिजर्व पुलिस जाब्ते के लिए एक बैरक मय बाथरूम के साथ बनाए जाने की मांग की है।
आरटीएमएस कैमरे नहीं
वतर्मान में अभय कमांड पर आईटीएमएस कमैरे स्वीकृत नही हैं। इसकी वजह से वाहनों के नम्बर स्क्रीन पर दिखाई नहीं देते। इससे दुर्घटना आदि की स्थिति में वाहन नजर आने के बावजूद उसका नम्बर तुरंत नहीं मिल पाता है। इसलिए आरटीएमएस कैमरे स्वीकृत किए जाएं।
138 पद स्वीकृत, वर्तमान नफरी सिर्फ16
अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के लिए पुलिस अधिकारियों के 138 पद लेकिन वर्तमान नफरी 16 की है। उप पुलिस अधीक्षक का 1 पद, पुलिस निरीक्षक के 4, उप निरीक्षक के 15, सहायक उप निरीक्षक के 21, हैड कांस्टेबल के 22 तथा कांस्टेबल के 72 पद रिक्त हैं। स्वीकृत व वर्तमान नफरी से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभय कमांड सेंटर से शहर में किस तरह से नजर रखी जा रही है।
600 कैमरे लगाने थे 234 लगाए
शहर की गतिविधियों और घटना-दुर्घटना पर पैनी नजर रखने के लिए कलक्ट्रेट में तीन साल से अभय कमांड सेंटर संचालित है। शहर में 234 कैमरे कमांड सेंटर से जोड़े गए हैं। यहां तैनात पुलिसकर्मी एलइडी स्क्रीन पर शहर के अंदरूनी और आसपास के इलाके में कैमरे से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हैं। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (आईटी) को शहर में 600 कैमरे लगाकर अभय कमांड सेंटर से जोडऩे हैं लेकिन विभाग शहर में 234 कैमरे लगा सका है इनमें भी 34 कैमरे खराब पड़े हैं।
Published on:
07 Feb 2020 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
