
पचगांव चौकी प्रभारी को एसीबी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा,पचगांव चौकी प्रभारी को एसीबी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा,पचगांव चौकी प्रभारी को एसीबी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
धौलपुर. रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए एएसआई को शुक्रवार को भरतपुर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी एएसआई को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
भ्रष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की धौलपुर इकाई ने २० हजार रूपए की रिश्वत के मामले में पकड़े गए एएसआई व फरार हैड कांस्टेबल को जिला पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को निलम्बित करने के आदेश दिए। एसीबी ने फरार हैड कांस्टेबल की तलाश में कई स्थानों पर दबिश भी दी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। एसीबी ने गिरफ्तार एएसआई कुंजबिहारी के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
एसीबी धौलपुर इकाई के उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज नहीं करने और जब्त स्कूटी को छोडऩे के एवज में २० हजार रूपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एएसआई कुंजबिहारी शर्मा को शुक्रवार को भरतपुर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया था।
उपाधीक्षक सिंह ने बताया कि मामले में चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा की इस रिश्वत राशि को मांगे जाने में मुख्य भूमिका सामने आई है, एसीबी ने शुक्रवार को शर्मा के घर व अन्य ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग सका।आरोपी का मोबाइल नंबर भी स्वीच ऑफ आ रहा है।
फरार हैड कांस्टेबल की मुख्य भूमिका
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज नहीं करने और जब्त स्कूटी को छोडऩे के एवज में २० हजार रूपए की रिश्वत के मामले की एसीबी पड़ताल में सामने आया है कि प्रकरण में हैड कांस्टेबल शर्मा की मुख्य भूमिका रही थी। एसीबी टीम के चौकी पहुंचने की भनक लगने पर विनोद मौके से फरार हो गया।
रिश्वतखोर फरार हैडकांस्टेबल का प्रमोशन आदेश जारी
जिस रिश्वतखोर फरार हैड कांस्टेबल विनोद शर्मा की एसीबी टीम सरगर्मी से तलाश कर रही है और जिसके जिला पुलिस अधीक्षक ने निलम्बन के आदेश जारी हो गए है। मामले में गंभीर बात यह है कि जयपुर मुख्यालय से शुक्रवार को जारी की गई प्रदेश के ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की पदोन्नति सूची में फरार हैड कांस्टेबल विनोद को एएसआई बनाया गया है। यहां एसीबी टीमें आरोपी हैडकांस्टेबल विनोद की तलाश कर रही है। इसे लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है।
दोनों आरोपी निलम्बित
रिश्वत के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने शुक्रवार को आदेश जारी कर पचगांव चौकी प्रभारी एएसआई कुंजबिहारी शर्मा व हैड कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा को निलम्बित कर दिया है।
चौकी पर पसरा सन्नाटा
रिश्वत मामले में पचगांव चौकी प्रभारी के गिरफ्तार होने के बाद शुक्रवार को चौकी पर सन्नाटा पसरा रहा। भरतपुर मार्ग स्थित चौकी पर हर समय रहने वाली नाकेबंदी पर भी कोई पुलिसकर्मी खड़ा नजर नहीं आया। ऐसे में यहां से बेरोकटोक वाहनों का आवागमन बना रहा।
Published on:
05 Jun 2021 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
