18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB TRAP: उसका ज्यादा प्रेशर, बैक डेट में करना पड़ेगा ऑर्डर…

दलाल और सदस्य सहित उनके नेटवर्क में शामिल लोग मंडल की विश्वसनीयता और गोपनीयता की परवाह किए बगैर चांदी कूट रहे थे।

2 min read
Google source verification
ACB trap in ajmer

ACB trap in ajmer

अजमेर.

राजस्व मंडल घूसकांड में लेन-देन का खेल मोबाइल से लेकर खुलेआम जारी था। दलाल शशिकांत और निलंबित सदस्य सुनील शर्मा, बी.एल.मेहरडा के बीच लाखों रुपए की डील हो रही थी। राजस्व मामलों में रकम लेकर मनमाफिक फैसले कराने का खेल चल रहा था। दलाल और सदस्य सहित उनके नेटवर्क में शामिल लोग मंडल की विश्वसनीयता और गोपनीयता की परवाह किए बगैर चांदी कूट रहे थे।

10 और 25 दे दूं क्या.....19 मार्च 2021, 17.58.05
शशिकांत और शब्बीर खान (चालक सुनील शर्मा) के बीच मोबाइल से बातचीत होती है...। शशिकांत शब्बीर को सुनील के आवास के अंदर आने को कहता है...। इससे पहले 17.07 बजे शशिकांत किसी व्यक्ति से कॉल करने का प्रयास करते बोलता है...10 और 25 दे दूं क्या....उन्होंने तो 25 के बोला है......।

अभी एक ही उठा लो....30 मार्च 18.37.53 बजे
दलाल शशिकांत और रघुवीर के बीच मोबाइल पर बातचीत होती है...। रघुवीर कहता है...वो एक से कम कराने की कह रहा है...मैंने बोला एक से कम नहीं होगा। शशिकांत बोलता है...अभी आप एक ही उठा लो.....बाद में पता नहीं....। इसी दिन 18.51.18 बजे शशिकांत मंडल सदस्य मनोज नाग से बातचीत करता है...। नाग बोलता है...नाग बोल रहा हूं...कल सुबह आ जाना आप...एक बार बात कर लेना...। शशिकांत बोलता है....ठीक है सर कल सुबह 10.30 बजे।

बजट 30-35 लाख तक पहुंचा देंगे...1 अप्रेल 2021: 21:15:50
शशिकांत अपने मोबाइल से रजनीकांत जोशी से बातचीत करते बोलता है...जीतू बन्ना वाले केस में आप खुद साहब से बात करना...। दूसरे पक्ष में किसी ने बात कर ली तो चेयरमेन साहब और सुनील शर्मा जी कोई खिलाफ कर बैठें इस चक्कर में आ जाओगे...। एक और काम पैंडिंग है...अगर आपका इनको पता लग जाएगा तो बजट 30-35 लाख तक पहुंचा देंगे....। इस पर रजनीकांत आकर मिलने की सहमति देता है....।

उसने ज्यादा प्रेशर कराया...4 अप्रेल 2021:18.00.24
शशिकांत अपने मोबाइल से दूसरे व्यक्ति से बातचीत करता है। वह कहता है..उस महिला ने ज्यादा ही प्रेशर करा दिया है...। अब उसमें ऑर्डर कराना पड़ेगा। मेरे पास अभी साहब का फोन आया था....अब उसमें बैक डेट में ऑर्डर कराना पड़ेगा। आप सामान लेकर रवाना हो जाओ....उन्होंने (साहब) ने इसके लिए कहा है। दूसरा व्यक्ति बोलता है...1.50 लाख में कराओ सर....। शशिकांत बोलता है....2 के लिए कहा तो 2 की व्यवस्था करो...और रवाना हो जाओ।

फाइल आ गई फाइनल बहस में...8 अप्रेल 2021:9.01.59
शशिकांत अपने मोबाइल से कि सी व्यक्ति से बातचीत करता है....। शशिकांत बोलता है...आपकी फाइल फाइनल बहस में आ गई है...। मैंने किसी ऑफिसर को दिखाई थी....। उसने कहा है...मेरे अलावा कोई इसको फाइनल नहीं करेगा, तो बैंच लगवाकर सेटिंग से करा दूंगा। इसी दिन 22.29.10 बजे शशिकांत की शैतान सिंह से बातचीत होती है...। शशिकांत शैतान को कहता है...आप छुट्टी ले लेना...जयपुर चलेंगे...साहब ने कहा है।

जल्दी पैसे जमा कराओ....9 अप्रेल 2021: 10.29.29
शशिकांत अपने मोबाइल से हितेश को फोन कर जल्दी पैसा जमा कराने को कहता है...। 11.08 बजे शशिकांत पूछता है....पैसा जमा हो गया क्या...। हितेश कहता है...कैश भिजवा रहे हैं...। 14.07 बजे हितेश फोन कर शशिकांत से पैसा जमा होने की बात पूछता है....कितना आया.....। शशिकांत पैसा जमा होने की पुष्टि करते हुए कहता है...आया कुछ...बाकी आपको भेजता हूं...।