
सिर पर चढ़ा ट्रक का टायर, छात्रा की दर्दनाक मौत
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थी शनिवार मध्यरात्रि जयपुर रोड अशोक उद्यान के पास पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। तेज रफ्तार वाहन ने विद्यार्थियों की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। वाहन का टायर सिर पर चढ़ने से रसायन विज्ञान विभाग की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा जयपुर मानसरोवर निवासी आस्था गौतम (23) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उदयपुरवाटी झुंझुनूं निवासी अंकित जांगिड़ और चौमू निवासी सर्वेश स्वामी घायल हो गए।
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने तीनों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की सूचना मिलते ही कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, डीन छात्र कल्याण प्रो. शिव प्रसाद व अन्य अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों छात्रों का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है।
पढ़ें यह खबर भी: रेलवे लाइन ब्लास्ट के आरोपित की बिगड़ी तबीयत
अजमेर. हाई सिक्योरिटी जेल में बंद उदयपुर ओडा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट के आरोपित धुलचंद मीणा और एनडीपीएस मामले के आरोपित इरफान की तबीयत बिगड़ गई। जेएलएन अस्पताल में चैकअप कराने के बाद दोनों को जेल भिजवा दिया गया। हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि उदयपुर ओडा रेलवे ब्रिज ब्लास्ट के मुख्य आरोपित धुलचंद व जोधपुर के हार्डकोर अपराधी इरफान की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। धुलचंद पाइल्स की बीमारी से परेशान है। उसे लगातार दूसरी बार अस्पताल लाया गया। चिकित्सीय परामर्श के बाद उसे दवाएं दी जा रही हैं। जोधपुर के हार्डकोर अपराधी इरफान का सीने में दर्द के चलते चेकअप कराया गया। इस दौरान सिविल लाइंस और कोतवाली थाने का जाप्ता मौजूद रहा।
Published on:
08 Jan 2023 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
