
केकड़ी पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी सांवर लाल माली
ajmer अजमेर/केकड़ी. कानून से कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। पुलिस के प्रयास जरूर रंग लाते हैं। अपराधी भले ही कितना बी बचने का प्रयास करे। पुलिस को गुमराह करता रहे,लेकिन आखिर में वह पकड़ा जाएगा। ऐसा ही केकड़ी क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म rape मामले में हुआ। पुलिस ने 11 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को धर-दबोचा।
पुलिस ने पीडि़ता की ओर से बताए हुलिए के आधार पर नजर बनाए रखी। खासकर हट्टे-कट्टेयुवकों को चिह्नित कर पूछताछ शुरू की। अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि पास के खेतों में काम करने वाले एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही हैं।
पुलिस ने युवक के घर पर दबिश दी तो वह बघेरा रोड की तरफ भाग गया। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए 20 किमी दूर बघेरा से हिसामपुर मार्ग पर झाडिय़ों में छिपे पोकी नाड़ी निवासी सांवरलाल माली को पकड़ लिया।
सख्ती बरती तो उगली सच्चाई
पुलिस की ओर से प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने चालाकी दिखाई। वह कई बार घटना को लेकर अनभिज्ञता जताता रहा। बाद में पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह सच्चाई उगलने को तैयार हो गया। उसने किशोरी से दुष्कर्म का जुर्म कबूल कर लिया।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा के अनुसार पीडि़ता के पिता ने सोमवार को अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ 11 वर्षीय पुत्री के अपहरण एवं बलात्कार rape की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने कुल 6 टीमें गठित कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।
आरोपी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त
पुलिस के अनुसार आरोपी सांवरलाल माली आदतन नशेड़ी है जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। आरोपी पहले भी धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में जेल jail की हवा खा चुका है। बालिका कुछ दिन पहले ही नाना के घर से अपने माता-पिता के पास आई थी।
आपराधिक मंसूबे को अंजाम देने के लिए आरोपी रविवार देर रात्रि लगभग 3 बजे फार्म हाउस पहुंचा। मुख्यद्वार पर लगे ताले को पत्थर के नीचे रखी चाबी से खोलकर अंदर चला गया। कमरे के अहाते में माता-पिता के साथ सो रही किशोरी का मुंह दबा लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में बालिका को बाइक पर आगे की तरफ पटक कर जंगल की तरफ ले गया। वहां उसने बलात्कार rape किया। इसके बाद लहूलुहान हालत में छोड़ कर अपने घर जाकर सो गया।
ये रहे टीम में शामिल
खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा, एएसआई सरवर खान, हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा, कान्स्टेबल शुभकरण, रामराज सामरिया, पंकज लक्षकार व राजेन्द्र आचार्य शामिल रहे। सीआई शर्मा ने बताया कि आरोपी सांवरलाल माली को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Updated on:
30 Apr 2020 01:02 am
Published on:
30 Apr 2020 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
