23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Action: चौराहे पर टांग दिया विवादित पोस्टर, लिखी थी अभद्र भाषा……..

पुलिस लाइन इलाके में असामाजिक तत्वों ने नजर बचाकर दुकानों के ऊपर विवादित पोस्टर टांग दिया।

2 min read
Google source verification
controversal poster

controversal poster

अजमेर. रामनवमी के जुलूस और अन्य धार्मिक त्योहारों को देखते हुए रविवार को पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने ड्रोन से विभिन्न इलाकों में भवनों की छतों एवं गलियों की निगरानी की। उधर पुलिस लाइंस में असामाजिक तत्वों द्वारा विवादित पोस्टर लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पोस्टर को तत्काल हटवाया।

जिला कलक्टर ने समूचे जिले में धारा 144 लागू की है। पुलिस लाइन इलाके में असामाजिक तत्वों ने नजर बचाकर दुकानों के ऊपर विवादित पोस्टर टांग दिया। पोस्टर में सीएम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। सिविल लाइंस थाना पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने लोगों की सहायता से पोस्टर को हटवाया। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Read More: रेवेन्यू बोर्ड घूसकांड: लम्बित जांच के प्रभावी नतीजे का अब भी इंतजार!

अजमेर. राजस्व मंडल में जमीन संबंधित विवादों में मनमर्जी के फैसलों को लेकर चर्चित रहे घूसकांड को रविवार को एक साल हो जाएगा। घूसकांड में आरोपी राजस्व मंडल का एक तत्कालीन सदस्य फिलहाल निलंबित है जबकि दूसरा सेवानिवृत्त हो चुका है। दलाल वकील और तत्कालीन सरकारी वकील जमानत पर हैं। एसीबी ने इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच लम्बित रखी थी। हालांकि इस एक साल में ना कोई नई गिरफ्तारी हुई है, ना कोई जांच का प्रभावी नतीजा सामनेे आया है।

एसीबी को राजस्व मंडल के तत्कालीन सदस्य सुनील शर्मा और बी.एल.मेहरडा सहित दलाल वकील शशिकांत जोशी के खिलाफ राजस्व मामलों से जुड़े फैसलों और राजस्व बैंच बनाने को लेकर फिक्सिंग की शिकायत मिली थी। 10 अप्रेल 2021 को जयपुर और अजमेर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। एसीबी ने मेहरड़ा के जयपुर स्थित आवास से 40 लाख, शशिकांत के अजमेर स्थित आवास से 51 लाख रुपए, नोट गिनने की मशीन बरामद की। जोशी के घर 10 हजार 500 रुपए पुराने करेंसी नोट मिले थे।