27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Covid कोरोना वॉरियर्स से मकान खाली करवाया तो कार्रवाई

एसपी ने जारी किए आदेश : डॉक्टर्स, नर्स व अन्य आवश्यक कार्यों में लगे कर्मचारियों से अग्रिम आदेश तक नहीं करवा सकेंगे मकान खाली

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Mar 30, 2020

#Covid कोरोना वॉरियर्स से मकान खाली करवाया तो कार्रवाई

#Covid कोरोना वॉरियर्स से मकान खाली करवाया तो कार्रवाई

अजमेर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लगे डॉक्टर्स, नर्स व अन्य आवश्यक कार्यों में लगे सरकारी कर्मचारी से मकान मालिक मौजूदा हालात में मकान खाली नहीं करवा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने रविवार दोपहर को आदेश जारी किए।

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कोविड-19 के कार्यों में लगे डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य आवश्यक सेवा में लगे कर्मचारी को उनके मकान मालिक मकान खाली करने के लिए विवश कर रहे हैं। जबकि कोरोना महामारी से जूझने वाले कर्मचारी को अनावश्यक परेशानियों से बचाया जाना चाहिए। ताकि वे अपने परिवार के निवास के संबंध में बिना किसी परेशानी का सामाने किए बगैर अपना कार्य निरंतर कर सकें। उन्होंने बताया कि मामले में थानाधिकारियों को पाबंद किया गया है कि वह स्वयं तथ्यों की पुष्टी कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिसकर्मियों के लिए 2 हजार मास्क सौंपे

अजमेर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में सड़कों पर ड्यूटी देने वाले सैकड़ों पुलिस कर्मियों के मास्क के लिए भी अब भामाशाह सामने आने लगे हैं। रविवार दोपहर को शहर के एक मेडिकल स्टोर संचालक ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को पुलिस कर्मियों के लिए 2 हजार फेस मास्क सौंपे। अरिहंत मेडिकोज के संचालक गौतम जैन ने बताया कि अजमेर में कोविड 19 की रोकथाम में पुलिसकर्मी दिनरात जुटे हुए है। सड़क, चौराहों और गलियों में जब कुछ पुलिस जवानों को बिना मास्क ड्यूटी करते देखा तो मास्क सौंपने का मन हुआ।। राजस्थान पत्रिका के माध्यम से मास्क भेंट किए। जैन ने जल्द ही पुलिसकर्मियों के लिए सेनेटाइजर मुहैया करवाने का भी वादा किया।